पितृपक्ष खत्म होने में 5 दिन शेष हैं. पितृपक्ष जैसे ही खत्म होंगे. नवरात्रि के पहले दिन से ही कारों की डिलेवरी स्टार्ट हो जाएगी. पिछले साल की अपेक्षा इस साल आटोमोबाइल सेक्टर में बूम है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। देखा जाए तो टाटा, मारुति, रीनॉल्ट और महिन्द्रा और बाइक में हीरो, होण्डा और ई-स्कूटर की बुकिंग अच्छी हुई है। आटोमोबाइल कारोबारियों की मानें तो इस दिवाली में अच्छी सेल की उम्मीद है। अभी भी मार्केट अच्छा चल रहा है। अभी तक सभी कंपनियों की 2000 कारों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं, 5000 बाइक की बुकिंग हो चुकी है। गोरखपुर से संतकबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर आदि जिलों में यही से कॉमर्शियल और निजी वाहन जाते हैं। अर्टिगा-एक्सटर एक साल बादमारुति की अर्टिगा और हुंडई की एक्सटर की इतनी बुकिंग की कस्टमर्स बुक कराने जा रहा है तो उसे एक साल की वेटिंग मिल रही है। वहीं, छोटी कारें एक से 6 माह के अदंर मिल जा रही हैं। गोरखपुर के लोगों को लंबी कारें बहुत पसंद आ रही हैं। गोरखपुराइट्स जमकर बुक करा रहे हैं।4 लाख से 35 लाख से स्टार्ट
मारुति में कार 4 लाख से स्टार्ट हो जाती है। आपकी छोटी फैमिली है तो छोटी कारेें लोग खरीद रहे हैं। बहुत सी फैमिली बड़ी कारें ही ले रही हैं। मारुति की नेक्सा, वैगनार, एलटोकेटेन, अर्टिगा, इनविस्टो की बुकिंग 500 से अधिक की हो चुकी है। वहीं हुंडई की बात की जाए तो क्रेटा, वेन्यू, एक्सटर जो एसयूवी में है। इन सभी का प्राइज 6 लाख से से स्टार्ट है। वहीं, आई ट्वेंटी में मैगना जैसी कारों की बुकिंग खूब हो रही है। अभी तक देखा जाए तो 500 से अधिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। नवरात्रि से डिलीवरी स्टार्ट हो जाएगी।5000 से अधिक बाइक की बुकिंग हीरो, होडा, सुजूकी, टीवीएस कंपनियों की बाइक लोग बुक करा रहे हैं। बाइक एजेंसी ओनर के अनुसार सभी कंपनियों की 5000 से अधिक की बुकिंग हो गई है। होता है करोड़ों का करोबारनौसड़ से गीडा रोड, देवरिया बाईपास रोड, मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर सहित सिटी के कई एरिया को मिला लिए जाए तो 4 से 6 करोड़ का कारोबार होता है। गोरखपुर के ऑटोमोबाइल बाजार पूरे गोरखपुर-बस्ती मंडल के लोग गाडिय़ा ले जाते हैं।हाइब्रिड कार भी पसंदगोरखपुर के लोग हाइब्रिड कार काफी पसंद कर रहे हैं। माइल्स हाइब्रिड, स्ट्रंाग हाइब्रिड, प्लगइन हाइब्रिड, एक्सटेंडर हाइब्रिड लोग बुकिंग करा रहे हैं। इसमें बहुत सारी खूबियां हैं, जो गैसोलीन इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों द्वारा पॉवर्ड होते हैं।गोरखपुराइट्स नवरात्रि से लेकर दिवाली तक की बुकिंग करा रहे हैं। मार्केट अच्छा चल रहा है। हीरो की बाइक और ई-स्कूटर लोगों का खूब पसंद आता है। नितिन मातनहेलिया, डीपी मोटर्स

Posted By: Inextlive