Gorakhpur : जेईई बीएड 13 का रिजल्ट संडे को आना संभावित है. रिजल्ट डिक्लेयर होते ही इसकी सूचना कैंडिडेट्स को एसएमएस के थ्रू मिल जाएगी. स्टेट में इस बार लगभग 3 लाख 60 हजार कैंडिडेट्स जेईई बीएड में अपीयर हुए हैं. गोरखपुर में 27880 कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था.


एग्जाम के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो। सुरेंद्र दूबे ने बताया कि संडे को रिजल्ट डिक्लेयर होने की पूरी संभावना है। रिजल्ट टाइमली डिक्लेयर करने के लिए सैटर्डे को भी पूरा दिन एग्जाम की कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की टीम तैयारियों में लगी रही। टीम के नोडल टेक्निकल ऑफिसर एसएन पांडेय ने बताया कि कैंडिडेट्स को जो एसएमएस जाएगा उसमें उनके मार्क्स भी मेंशन होंगे। हालांकि कंप्लीट रिजल्ट और रैंक जानने के लिए उनको www.upbed.nic.in पर लॉगइन करना होगा। एसएमएस कैंडिडेट के रजिस्टर्ड नंबर पर जाएगा जो उसने जेईई का एप्लीकेशन फॉर्म फिल करते टाइम मेन्शन किया था।

Posted By: Inextlive