उत्पीड़न का आरोप लगाकर कर्मचारी ने किया सुसाइड

मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी आवास के घटना की जांच

GORAKHPUR:

मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर फोर्थ क्लास कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। शनिवर दोपहर कर्मचारी मोहम्मद अख्तर अपने बहनोई से उत्पीड़न की बात करते हुए फंदे पर झूल गया। घटना के समय सात माह की प्रिगनेंट कर्मचारी की पत्‍‌नी रुखसाना अल्ट्रासाउंड कराने गई थी। कर्मचारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मोहम्मद अख्तर का मोबाइल फोन, कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद करके पुलिस जांच में जुटी है। कर्मचारी अपनी मां के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे पर काम कर रहा था।

रिश्तेदारों के पहुंचने के पहले निकला दम

गोरखनाथ चक्सा हुसैन निवासी मोहम्मद अख्तर पत्‍‌नी रुखसाना संग मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहता था। शनिवार की दोपहर वह जांच कराने चली गई। अकेले घर में मौजूद अख्तर ने अपने बहनोई गोरखनाथ में रहने वाले अमन के पास फोन किया। उसने अमन से बताया कि मैं बहुत परेशान हूं, मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है अब मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। इतना कहने के बाद भी उसने फोन काट दिया। बहनोई ने दोबारा फोन किया तो काल रिसीव नहीं हुई। कुछ लोगों के साथ अमन मेडिकल कॉलेज पहुंचा। वहां कमरे में अख्तर फंदे से झूलता मिला। पति की मौत पर रुखसाना रोने लगी। पुलिस ने तत्काल कमरे से सुसाइड नोट ओर मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया।

सुसाइड नोट में लगाए यह आरोप

मोहम्मद अख्तर प्रिंसिपल आफिस में 2016 से तैनात था।

सभी विभागों से डॉक लेकर आने-जाने का काम वह करता था।

प्रिंसिपल आफिस से दूसरी जगह पर ट्रांसफर करने की कई बार गुहार लगाया।

प्रिंसिपल आफिस का कर्मचारी बार-बार उसको धमकी देता था।

माइक्त्राबायोलॉजी डिपार्टमेंट में उसकी ड्यूटी सैंपल रि?सीविंग में लगी थी।

चपरासी काम करने के बजाय वह सैंपल रिसीव का काम करता था।

प्रिंसिपल आफिस के तीन-चार कर्मचारी उसका उत्पीड़न करते थे।

Posted By: Inextlive