बृजेश सिंह मर्डर केस: रिमांड पर गोरखपुर लाए गए सुपारी किलर
पंचायत चुनाव के दौरान गुलरिहा एरिया में भाजपा नेता बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. वारंट बी के जरिए उनको गोरखपुर लाया गया. सोमवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजा गया. एसएसपी ने बताया मर्डर कांड में रासुका की कार्रवाई भी की गई है.
गोरखपुर (ब्यूरो)। गुलरिहा के नारायणपुर निवासी भाजपा नेता बृजेश सिंह की दो अप्रैल 2021 की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पंचायत चुनाव का प्रचार करके अपने घर लौट रहे थे। उनके भाई भोला सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मर्डर सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि विनय श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ गलत नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए पिपराइच एरिया के बहादुर चौहान, जितेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, दिवाकर सिंह उर्फ गोलू ने सुपारी किलर राजवीर और सतनाम को प्रॉपर्टी में हिस्सा देने के बदले हॉयर किया था। गोरखपुर जेल में भेजे गए दोनों आरोपित
पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया था, लेकिन सुपारी किलर सतनाम और राजवीर हाथ नहीं लगे थे। बाद में उनको बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस मामले में जानकारी होने पर गोरखपुर पुलिस बदमाशों को वारंट बी के जरिए गोरखपुर लाने की कोशिश में जुट गई। कोर्ट का आदेश मिलने पर दोनों को सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों बदमाशों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। राजवीर सिंह और सतनाम सिंह अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित दरविंदर नगर के रहने वाले हंै, जो लखीमपुर खीरी में रहकर वारदातों को अंजाम देते हैं।