GORAKHPUR : लापरवाही का जो 'ताला' इलेक्शन कमीशन के वोटर आईडी कैंपेन पर लगा हुआ था ट्यूज्डे को आई नेक्स्ट में खबर छपते ही वो 'ताला' टूटता नजर आया. कलेक्ट्रेट कैंपस स्थित इलेक्शन ऑफिस की खामोशी टूट गई है. कुर्सियों पर कर्मचारी नजर आ रहे हैं. कहीं किसी गड़बड़ी पर इलेक्शन कमीशन की निगाहें टेढ़ी हो सकती हैं. इसलिए सभी अपने-अपने काम में मुस्तैदी से लग गए हैं. गौरतलब है कि ट्यूज्डे को आई नेक्स्ट ने पेज 1 पर 'लापरवाही का 'ताला' हेडिंग से न्यूज पब्लिश की थी जिसके बाद ऑफिसर्स हरकत में आए और कामकाज शुरू हुआ.


शुरू हुआ मीटिंग्स का सिलसिला पुलिस लाइन में बने पुलिस के चुनाव सेल को शिफ्ट करके एसएसपी ने पुलिस ऑफिस से अटैच कर दिया है। पुलिस ऑफिस स्थित डीसीआरबी के पुराने ऑफिस को पुलिस का चुनाव सेल बनाया गया है। सब डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर गौरव वर्मा के ऑफिस में मंडे को मीटिंग हुई। उन्होंने बताया कि तीन फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक लगातार मीटिंग होगी। इलेक्शन के दौरान लगने वाले सभी कर्मचारियों, रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर की ट्रेनिंग चार फरवरी से छह फरवरी तक होगी। सात फरवरी को मानीटरिंग और खर्च की निगहबानी करने वाले कर्मचारियों की मीटिंग होगी। आठ फरवरी को सभी सीओ और एसओ की मीटिंग बुलाई गई है ताकि इलेक्शन की तैयारियां परवान चढ़ सकें। आ गए नये वोटर कार्ड


इलेक्शन ऑफिस के कर्मचारियों की मानें तो सिटी में नये कार्ड बांटने के काम में एक-दो दिन में तेजी आ जाएगी। सिटी के 40 बूथ के नये वोटर आईडी कार्ड आ गए हैं। अन्य को जल्द ही मंगा लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर फार्म 6,7,8 भी रखवा दिए गए हैं। इलेक्शन में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों, व्हीकल की लिस्ट भी मंगाई जा रही है।  स्टाफ की कमी से हो रही परेशानी

जिले में इलेक्शन की कमान संभालने वाले दफ्तर में सिर्फ 11 कर्मचारी हैं। इलेक्शन के दौरान दूसरे विभाग के कर्मचारियों से इनको मदद लेनी पड़ती है। कर्मचारियों ने बताया कि जनवरी मंथ में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की तैनाती हुई है। पांच वरिष्ठ सहायक और तीन कनिष्ठ सहायक, एक चौकीदार और एक प्यून के भरोसे पूरा ऑफिस चल रहा है। यहां मिलेगी मददवोटर आईडी कार्ड बनवाने या वोटिंग से जुड़ी कोई और प्रॉब्लम है तो आप डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस के फोन नंबर 0551-2333416 के अलावा इलेक्शन कमीशन के टोल फ्री नंबर 1800-180-1950 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर पर मौजूद कर्मचारी डाटा बेस की मदद से पोलिंग स्टेशन की लिस्ट, बूथ इत्यादि की जानकारी दे सकेंगे। इसके अलावा इन ऑफिसर्स से भी कांटैक्ट कर सकते हैं। - कैंपियरगंज (आंशिक) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-एसडीएम (सदर) - 9454416215 - पिपराईच - निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी - 09453778300 - गोरखपुर शहर - निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी- एसडीएम (सदर) 09454416215 - गोरखपुर ग्रामीण - निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-एडीएम - 09454416246 इलेक्शन को देखते हुए सभी जरूरी काम किए जा रहे हैं। तीन फरवरी से मीटिंग शुरू हो गई है। इलेक्शन से जुड़े सभी लोगों की मीटिंग करके उनको ट्रेनिंग दी जाएगी।

गौरव वर्मा, एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन

Posted By: Inextlive