सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग शुरू की है. इसमे 10वीं और12 वीं के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन में काउंसलर स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की एग्जाम से जुड़ी हर तरह की परेशानी को दूर करेंगे. खास तौर से इंटर के स्टूडेंट्स जो दो साल बाद पहली बार बोर्ड एग्जाम देने जा रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस गैप की वजह से उनके डर और स्ट्रेस को खत्म करने के लिए सीबीएसई ने हेल्पलाइन शुरू की है। एग्जाम से जुड़ी हर कोई भी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर स्टूडेंट ले सकते हैं। साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग का फस्र्ट फेज शुरूसीबीएसई ये साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग हर बार फरवरी में शुरू करती थी। लेकिन इस बार जनवरी में ही इसे स्टार्ट कर रही है। सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक स्टूडेंट्स और पेरेंट्स निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8004 पर कर कॉल कर सकते हैं। इसमे 73 काउंसलर इंडिया और 11 नेपाल, जापान, यूनाइटेड अरब अमिरात, कुवैत, कतर और सिंगापुर से जोड़े गए हैं। दो साल बाद पहली बार इंटर के स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम देने जा रहे हैं। गैप की वजह से उनके अंदर आए डर और स्ट्रेस को दूर करने के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन शुरू की है।अजय शाही, अध्यक्ष, आरपीएम एकेडमीयूपी बोर्ड शेडयूल


हाईस्कूल टाइम टेबल- 01 मार्च बुधवार- प्रात 08-11.15 बजे तक अंग्रेजी

16 फरवरी गुरुवार प्रात 08-11.15 बजे तक हिंदी व प्रारंभिक हिंदी- 21 फरवरी मंगलवार प्रात 08-11.15 बजे तक गणित शाम 02-5.15 बजे तक कंप्यूटर- 22 फरवरी बुधवार- प्रात 08-11.15 बजे तक संस्कृत - 23 फरवरी गुरुवार -प्रात 08-11.15 बजे तक वाणिज्य- 27 फरवरी सोमवार-प्रात 08-11.15 बजे तक विज्ञान

- 03 मार्च शुक्रवार- प्रात 08-11.15 बजे तक सामाजिक विज्ञानइंटरमीडिएट टाइम टेबल16 फरवरी गुरुवार शाम 02-5.15 बजे तक हिंदी, सामान्य हिंदी20 फरवरी सोमवार प्रात 08-1115 बजे तक लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), शाम 02-5.15 बजे तक भूगोल- 21 फरवरी मंगलवार शाम 02-5.15 बजे तक व्यवसाय अध्ययन(वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान- 23 फरवरी गुरुवार- शाम 02-5.15 बजे तक कंप्यूटर -- 24 फरवरी शुक्रवार-शाम 02-5.15 बजे तक अंग्रेजी- 25 फरवरी शनिवार शाम 02-5.15 बजे तक मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्र - 27 फरवरी सोमवार शाम 02-5.15 बजे तक जीव विज्ञान, गणित- 28 फरवरी मंगलवार शाम 02-5.15 बजे तक नागरिक शास्त्र- 01 मार्च बुधवार- शाम 02-5.15 बजे तक अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान - 02 मार्च गुरुवार-शाम 02-5.15 बजे तक इतिहास- 03 मार्च शुक्रवार-शाम 02-5.15 बजे तक संस्कृत- 04 मार्च शनिवार 02-5.15 बजे तक रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र

Posted By: Inextlive