सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड एग्जाम में इस साल पेपर सेक्शन में एक सेक्शन बढ़ाया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।स्कूलों की मानें तो अभी तक केमिस्ट्री में ए, बी, सी और डी सेक्शन होते थे। इस साल से ई सेक्शन और बढ़ा दिया गया है। इस साल से चार नहीं बल्कि पांच स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे। इसके साथ ही बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के लिए थ्योरी एग्जामाओं के साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के लिए अंकों का निर्धारण कर दिया है। सीबीएसई की बोर्ड एग्जाम फरवरी 2024 में प्रस्तावित हैं। 12 वीं की 121 सब्जेक्ट की लिस्ट जारी


बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल की डेट और अंक अपलोड करने की समय सीमा निर्धारित की जा चुकी हैं। खासतौर पर प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रैक्टिल प्रोजेक्स और इंटरनल असेसमेंट के अंकों को लेकर स्कूल प्रबंधन, टीचर और स्टूडेंट को कोई ससपेंस ना रहे। बोर्ड ने 10 वीं में 83 और 12 वीं के लिए 121 सब्जेक्ट की लिस्ट और अंक निर्धारित किए हैं। लखनऊ में सीबीएसई के लगभग 210 स्कूलों के 28 हजार से अधिक बच्चे 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड एग्जाम में संचालित होंगे। 1 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेंगे प्रैक्टिकल15 फरवरी से प्रस्तावित है बोर्ड एग्जामसीबीएसई स्कूलों की संख्या - 12510 वीं के प्रमुख विषय और अंक निर्धारण

विषय थ्योरी प्रैक्टिकल इंटरनल असेसमेंटगणित 80 20पेंटिंग 30 50 20गृह विज्ञान 70 30सोशल साइंस 80 20इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 50 50

एग्रीकल्चर 50 50डाटा साइंस 50 50विज्ञान 80 2012 वीं के प्रमुख विषय और अंक निर्धारणविषय थ्योरी प्रैक्टिकल , प्रोजेक्ट असेसमेंट, इंटरनल असेसमेंटअंग्रेजी इलेक्टिक 80 20हिन्दी इलेक्टिव 80 20
इतिहास 80 20जियोग्राफी 80 20बायोलॉजी 70 30हिन्दुस्तानी म्यूजिक 30 70बिजनेस स्टडीज 80 20इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी 60 40आर्टिफशियल इंटेलीजेंस 50 50
अभी तक बोर्ड एग्जाम में ए, बी, सी और डी सेक्शन में सवाल पूछे जाते थे। इस साल से एक सेक्शन ई बढ़ाया गया है। एग्जामनर के नाम तय होने के बाद एक जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम स्टार्ट हो जाएंगे।- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive