सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने 9वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए शर्तें सभी स्कूलों को भेज दी हंै. बोर्ड की वेबसाइट पर एक जुलाई से स्कूल्स रजिस्ट्रेशन कर स्टूडेंट्स और टीचर्स का डिटेल अपलोड कर सकेंगे. वहीं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर निर्धारित की गई है. बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों को सख्त हिदायत दी है कि अदर स्कूल जिसकी मान्यता नहीं है उसके स्टूडेंट्स का कोई स्कूल रजिस्ट्रेशन करता है तो उसकी एफिलिएशन भी रद्द की जा सकती है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कई स्कूल ऐसे भी हैं, जहां पर स्टूडेंट्स पढ़ाई तो करते हैं लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन अदर स्कूलों से होता है। पूरे साल पढ़ाई स्टूडेंट्स उस स्कूल में करते हैं, जहां एडमिशन लिया है, लेकिन एग्जाम कहीं और जाकर देते हैं। ऐसी शिकायत कई बार आ चुकी है। इसको लेकर बोर्ड अब सख्त रवैया अपनाने जा रहा है।रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक शर्तें- स्कूल केवल अपने रेग्युलर स्टूडेंट्स का ही रजिस्ट्रेशन करेगा- अदर स्कूलों के स्टूडेंट्स का किया रजिस्ट्रेशन तो मान्यता पर आ जाएगा खतरा- स्टूडेंट्स मान्यता प्राप्त स्कूल से ही पास होना चाहिए- रेग्युलर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन होगा।- फस्र्ट इयर में उस स्टूडेंट्स का ही एडमिशन लिया जाएगा, जिसका रिजल्ट बोर्ड ने जारी कर दिया हो और वो सभी सब्जेक्ट्स में पास हो।- बाइलॉज ऑफ सीबीएसई के अनुसार एक क्लास रूम में केवल 40 बच्चे ही बैठेंगे


- स्कूल में 30 बच्चों पर एक टीचर रहेगा- बोर्ड से मिली परमिशन के आधार पर ही रहेगी सेक्शन की संख्या, उसे बढ़ा नहीं सकते स्कूल- नए मान्यता वाले स्कूल पासवर्ड नहीं मिलने पर रीजनल ऑफिस से कर सकते हैं सम्पर्क- डिसेबल बच्चों का जो रिलेक्सेशन मिलता है, वो देना होगा

- रजिस्ट्रेशन से पहले ओएएसआईएस एंड एचपीई पोर्टल को करना होगा अपडेट- रेग्युलर पढ़ाने और कॉपी करेक्शन में जाने वाले टीचर का रजिस्ट्रेशन करना है- ओएएसआईएस में अपलोड करने के बाद बच्चों की संख्या और सेक्शन का डिक्लरेशन चेंज नहीं होगा- बच्चों का एडमिशन लेते समय स्टेट वाइज स्कूलों को एज ग्रुप का ध्यान देना होगा- स्कूल को जिस सब्जेक्ट की मान्यता मिली है, वही सब्जेक्ट्स 9 और 11वीं में स्टूडेंट्स को देनी होगी- गलत सब्जेक्ट देने पर स्कूल की रद्द होगी मान्यता और स्टूडेंट्स को भी नहीं माना जाएगा रजिस्टर्ड- रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करने के बाद उसको ई सिग्नेचर से लिंक कर आधार अटैच कर प्रिंसिपल करेंगे सबमिटसीबीएसई स्कूल- 123सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन के लिए डेट और आवश्यक शर्तें सर्कुलर के माध्यम से सभी स्कूल को अवगत कराया है। बोर्ड की बताई शर्तों का पूरा ध्यान दिया जाएगा। निर्धारित समय के अंदर ही सभी बच्चों का डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive