GORAKHPUR : अरे यार मेरी सिस्टर से पिछले तीन दिन से बात नहीं हो रही है. पढ़ाई को लेकर एक छोटी सी झड़प से इतना बड़ा बवाल हो जाएगा मुझे पता नहीं था. इतनी देर में दूसरा दोस्त पट से बोलता है तो इसमें टेंशन की क्या बात है. रक्षाबंधन का त्यौहार करीब है. उसे एक अच्छा सा गिफ्ट देकर मना लो. बस दोनों दोस्त निकल पड़ते हैं मार्केट. मार्केट में रक्षाबंधन के लिए कहीं चाकलेट तो कहीं क्राकरी कहीं मोबाइल तो कहीं लेडीज वॉच जैसे ढेरों स्पेशल गिफ्ट देखकर उनका मन खुश हो उठता है यह तो रहा एक सीन अब आपको बताते हैं दूसरे सीन के बारे में. वहीं बहन भी अपने भाई का ख्याल स्पेशल राखी खरीद कर रही है. जब आई नेक्स्ट इन भाई-बहन के साथ मार्केट का जायजा लेने के लिए निकला तो वहां कई अट्रेक्टिव राखी और गिफ्टस दिखाई दिए. चलिए आपको भी बताते हैं रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार किस तरह गुलजार हैं.


गोल्ड फ्वॉयल और चांदी की राखियों की स्पेशल डिमांड रक्षाबंधन पर जहां पूरा मार्केट राखियों से सज चुका है। वहीं कुछ स्पेशल राखियां भी बाजार में चार चांद लगा रही है। हम बात कर रहे गोल्ड ज्वेलरी मॉर्केट में स्पेशली डिजाइनों वाली गोल्ड फ्वॉयल और चांदी से बनी हुई राखियों की। ये राखियां सबसे महंगी है। चांदी की राखी की प्राइज 200 से 500 रुपए तक है वहीं गोल्ड फ्वॉयल की राखी 300 से 1000 रुपए में मिल रही हैं। 25 लाख रुपए से अधिक की होगी खरीदारीमार्केट एक्सपर्ट की माने तो रक्षाबंधन के त्यौहार पर इस साल 25 लाख रुपए से अधिक की खरीददारी हो सकती है। इस साल राखी से अधिक कारोबार भाईयों के द्वारा खरीदे जा रहे गिफ्ट्स से होने वाला है। राखी स्पेशल ऑफर फॉर ब्रदर्स
भाई अपनी प्यारी बहना के को स्पेशल गिफ्ट दे सके इसके लिए लोकल ही नहीं नेशनल-इंटरनेशल ब्रांड मार्केट में उतर चुके हैैं। एक ओर कुछ मोबाइल कंपनियां एक हैंडसेट के साथ हेड फोन फ्री दे रहीं हैं। वहीं दूसरी कंपनी एक हैंडसेट के साथ दूसरा हैंड सेट फ्री बांट रही हैं। यहीं आलम इलेक्ट्रानिक मॉर्केट में भी है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लेने पर उसके साथ शर्तिया गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं। जैसे- टेबल लैंप के साथ छोटी इमरजेंसी लाइट फ्री दी जा रही है। यह स्पेशल ऑफर कुछ दिन के लिए है। मोबाइल शॉपकीपर्स की माने तो मल्टी नेशनल कंपनियां गैजेट्स पर स्पेशल आफर्स लाई हैं जिसकी मॉर्केट में काफी डिमांड है। मुझे तो स्पाइडर मैन वाली ही राखी चाहिएबेतियाहाता की आयुष्री अपने पापा से जिद कर के ड्रैगन और स्पाइडर मैन वाली राखियां परचेज कराई हैं। वे बताती हैं उन्हें कार्टून में स्पाइडर मैन, छोटा भीम, ड्रैगन, गणेशा, आयरन मैन, डोरेमॉन, स्टैचू और क्रिश वाले राखियां काफी अच्छी लगती है जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव हैं। वहीं सिमरन बताती हैं मुझे सिंपल राखी काफी अच्छी लगती है। इसलिए मैने रक्षासूत्र वाली राखी परचेज की है। रियल श्रंृगार शॉप के ऑनर जीतू बताते हैं कि उनके यहां सबसे ज्यादा चाइनीज राखियों की डिमांड है। जो 10-300 रुपए में अवेलबेल हैं।भाभी को भी मनाना हुआ आसान


एक तरफ जहां भाई-बहन के लिए स्पेशल ऑफर्स वाली राखियां आई हैं। वहीं इस साल मार्केट में ननद के लिए अपने भाई-भाभी के नाम से राखियां मॉर्केट में अवलेबल है। अगर बहन अपने भाई के लिए राखी खरीदती है तो अब वह अपनी भाभी को भी खुश कर सकती है। भाई की राखी के साथ भाभी के लिए लूंबा फ्री है। इसके अलावा दूर रहने वाले भाईयों के लिए रोली चावल वाली राखियां आई हैं। इसमें रोली, चावल, चंदन और मिश्री हैं। In demand :- पैनी स्टैंड - क्रिरिंग्स - गुड फिंगर - ज्वेलरी सेट - नेकलेस - नेल पॉलिश - क्रीम, पाउडरचाहे इंडियन राखी हो या फिर चाइनीज। रााखियों का मार्केट पूरी तरह से सज गया है। बच्चों को अट्रैक्टिव करने के लिए चाइनीज राखियों की जबरदस्त डिमांड है। वहीं भाई द्वारा बहनों को दिए जाने वाले लेटेस्ट गिफ्ट्स आए हैं.रमेश मौर्या, बिजनेस मैन

Posted By: Inextlive