GORAKHPUR : भइया एक टिकट देना टिकट नहीं मिल पाएगा क्योंकि ट्रेन कैंसिल है. चौंकिए नहीं यहां स्टेशन से चलने वाली ट्रेन कैंसिलेशन की बात नहीं हो रही है बल्कि रेल म्यूजियम में चलने वाली छुक छुकिए की बात हो रही है. इन दिनों रेल म्यूजियम में चलने वाली छुक छुकिया खराब है जिसके चलते पिकनिक पर आने वाले लोग मायूस होकर लौट जा रहे हैं.


बच्चों को नहीं मिल रहा छुक छुकिया का मजा दरअसल, रेल म्यूजियम में चलने वाली बच्चों की छुक छुकिया ट्यूजडे से कैंसिल चल रही है। ट्रेन कैंसिल होने की मेन वजह यह है कि इसका इंजन ही जवाब दे दिया है और वह बनने के लिए फैजाबाद गया हुआ है। ट्रेन नहीं चलने से रेल म्यूजियम में आने वाले बच्चों को छुक  छुकिया का मजा नहीं मिल रहा है। हालांकि ट्रेन कैंसिल होने से रेलवे को हजारों का नुकसान भी हो रहा है उसके बाद भी रेलवे का मैकेनिकल डिपार्टमेंट सुध ही नहीं ले रहा है। अक्सर ही इंजन में आती है प्रॉब्लम


रेल म्यूजियम के प्रभारी की मानें तो अक्सर इंजन में प्रॉब्लम आती है। दरअसल, छुक छुकिया का इंजन गणेश मॉडल है जो अक्सर खराब हो जाता है। खराब हो जाने पर उसके पार्ट मॉर्केट में नहीं मिलते हैं। इस वजह से कई-कई दिन ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है। नहीं लगता है अक्सर ब्रेक

रेल म्यूजियम प्रभारी ने बताया कि खराब इंजन के गियर बॉक्स को बनने के लिए फैजाबाद भेजा गया है। इसके अलावा छुक छुकिए के ब्रेक में भी अक्सर खराबी रहती है। जबकि इसके रिपेयरिंग के लिए मैकेनिकल डिपार्टमेंट को कई बार लेटर लिखा जा चुका है। उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं देता। वहीं लोकल मैकेनिक की मानें तो अगर हैवी पावर का इंजन लगाया जाए तो यह प्रॉब्लम नहीं आएगी। हजारों का हो रहा है नुकसान छुक छुकिया न चलने से रेलवे को अब तक करीब 5-6 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा जब से दिसंबर माह शुरू हुआ तब से स्कूल से आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेन में जो भी टेक्निकल फाल्ट होगा, उसे दूर कराया जाएगा। ताकि पिकनिक पर आने वाले बच्चों को मायूस न होना पड़े।आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive