काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई ने बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया. शेड्यूल के अनुसार आईएससी 12वीं के एग्जाम 13 फरवरी को स्टार्ट होकर 31 मार्च तक चलेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।आईसीएसई 10वीं के एग्जाम 27 फरवरी को स्टार्ट होकर 29 मार्च तक चलेंगे। हाईस्कूल के अधिकतर एग्जाम 2 घंटा और कुछ एग्जाम 3 घंटे के होंगे। वहीं, 12वीं के सभी एग्जाम 3 घंटे के होंगे। शेडयूल जारी होने के बाद गोरखपुर के सभी स्कूल एग्जाम मोड में आ गए हैं। वहीं, स्टूडेंट्स भी अच्छे माक्र्स लाने के लिए अपनी पढ़ाई में जुट गए हैं। गोरखपुर जिले में 23 सीआईएससीई स्कूल के करीब 5500 बच्चे दसवीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम देंंगे। क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए मिलेगा 15 मिनटएग्जाम में क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे। हाईस्कूल स्टूडेंट्स का एग्जाम 11 बजे स्टार्ट होगा। इससे 15 मिनट पहले यानी 10.45 बजे स्टूडेंट्स को पेपर मिल जाएगा। 11 बजे स्टूडेंट लिखना शुरू करेंगे। इसी तरह इंटर का एग्जाम 2 बजे शुरू होगा। स्टूडेंट को 15 मिनट पहले यानी 1.45 बजे क्वेश्चन पेपर मिल जाएगा।


ट्वेल्थ के मेन एग्जामडेट सब्जेक्ट 13 फरवरी इंग्लिश 1 14 फरवरी इंग्ल्शि 2 16 फरवरी कॉमर्स 17 फरवरी जॉगरफी 20 फरवरी मैथ्स 24 फरवरी इकोनॉमिक्स 27 फरवरी केमेस्ट्री 1

1 मार्च बिजनेस स्टडीज 6 मार्च फिजिक्स 1 10 मार्च हिस्ट्री 13 मार्च अकाउंट्स 15 मार्च पॉलिटिकल साइंस 17 मार्च बायोलॉजी 20 मार्च कंप्यूटर साइंस 23 मार्च होम साइंस 27 मार्च साइकोलॉजी 29 मार्च सोशियोलॉजी 31 मार्च एन्वॉयरमेंटल साइंसटेंथ एग्जामडेट सब्जेक्ट 27 फरवरी इंग्लिश 1 1 मार्च इंग्लिश 2 4 मार्च आर्ट 1 6 मार्च हिस्ट्री, सिविक्स 10 मार्च मैथ्स 11 मार्च आर्ट 2 13 मार्च जॉगरफी 14 मार्च इनवॉयरमेंटल साइंस 15 मार्च फिजिक्स 18 मार्च आर्ट 3 20 मार्च केमेस्ट्री 21 मार्च इकोनॉमिक्स

25 मार्च आर्ट 4 27 मार्च हिंदी 29 मार्च बायोलॉजी (नोट: आर्ट के चारों एग्जाम सुबह 9 बजे से होंगे.)सीआईएससीई ने समय से एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। बच्चों के पास भी पर्याप्त समय है। वो अच्छे से एग्जाम की तैयारी करेंगे। अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमीहम लोग मानकर चल रहे थे फरवरी से एग्जाम स्टार्ट होंगे। ऐसा ही हुआ। काउंसिल ने सही समय पर एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अच्छे से प्रिपरेशन कर सकते हैं। अमरीश चन्द्रा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सेट पॉल स्कूल

Posted By: Inextlive