गोरखपुर (ब्यूरो)।राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और ट्रेनिंग परिषद (एनसीईआरटी) ने स्वयं पोर्टल पर क्लास 11 और 12वीं के स्टूडेंट के लिए 28 ऑनलाइन कोर्स तैयार किए हैं। स्टूडेंट स्वयं पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कराकर वर्चुअली पढ़ाई कर सकेंगे। इसमे रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 31 अगस्त है।

11 सब्जेक्ट के लिए ऑनलाइन कोर्स

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) की पेशकश के लिए एक मंच लॉन्च किया है, जिसे लोकप्रिय रूप से स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) के नाम से जाना जाता है। एनसीईआरटी ने 11वीं और 12वीं के लिए 11 विषयों (अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान, अंग्रेजी और समाजशास्त्र) में 28 ऑनलाइन कोर्स पेश किया है।

स्वयं एप पर फ्री में पढ़ाई

क्लास 11 और 12 के स्टूडेंट इन कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराकर दाखिला ले सकते हैं। यही नहीं कंटेंट और विषयों तक पहुंचने के तरीकों को समझने के लिए टीचर और पेरेंट्स भी इन कोर्स में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। एनसीआरटी द्वारा कोर्स से स्टूडेंट बिल्कुल फ्री में तैयारी कर सकेंगे। स्टूडेंट को कोचिंग भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कोर्स में नामांकन कराने की आखिरी डेट- 30 अगस्त

कोर्स समाप्ति की डेट- 30 सितंबर

एनसीआरटी ने 11वीं और 12वीं के सभी मेन सब्जेक्ट के कोर्स तैयार किए हैं। इसके जरिए स्टूडेंट की अच्छी तैयारी हो सकेगी। साथ ही कोचिंग भी नहीं करनी पड़ेगी।

अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी

आईसीएससीई ने ये अहम जानकारी स्कूलों से शेयर की है। एनसीआरटी ने अपने अलग-अलग सेंटर्स के अच्छे टीचर्स द्वारा कोर्स तैयार कराया है। स्टूडेंट ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं।

अर्जुन वैभव श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल