GORAKHPUR : टैलेंट पहचान का मोहताज नहीं होता. सिटी के एक छोरे ने भी अपने टैलेंट के दम पर न सिर्फ स्टेट लेवल कॉम्पटीशन में अपना जलवा दिखाया वहीं नेशनल लेवल के लिए यूपी टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली. नेशनल लेवल स्कूल हैंडबाल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 24 से 29 दिसंबर के बीच होनी है.


राजन ने बढ़ाया मानछत्तीसगढ़ में होने वाले अंडर-17 स्कूल नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में सभी स्टेट की तरह यूपी टीम भी पार्टिसिपेट कर रही है। टीम का सेलेक्शन स्टेट लेवल कॉम्पटीशन के आधार पर किया गया है, जिसमें गोरखपुर रीजन की टीम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। मगर सिटी के राजन गुप्ता के खेल ने सभी को प्रभावित किया। नतीजा टीम हारने के बावजूद राजन गुप्ता का सेलेक्शन यूपी टीम के लिए किया गया। राजन दुर्ग में होने वाले नेशनल स्कूल हैंडबाल चैंपियनशिप में यूपी को रीप्रजेंट करते हुए अपना टैलेंट दिखाएगा। राजन रेगुलर रीजनल स्टेडियम में कोच नफीस अहमद की देखरेख में प्रैक्टिस करता है। राजन के सेलेक्शन पर आरएसओ अश्विनी कुमार सिंह, दिलीप कुमार समेत सभी सीनियर खिलाडिय़ों ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive