Gorakhpur: कुश्ती की जमीं पर पहली बार कुश्ती का महाकुंभ लगेगा. एक मार्च से शुरू हो रहे कॉम्पटीशन में देश भर के पहलवानों के बीच जोर-आजमाइश होगी. भारतीय पद्धति से होने वाली कुश्ती के सबसे बड़े टाइटल भारत केसरी के लिए सिटी में पहली बार मुकाबला होगा. वहीं पहली बार हो रही सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता इंटरनेशनल रेसलर तालुकदार यादव की स्मृति में उनके नाम पर होगी. एक मार्च से तीन मार्च के बीच होने वाले कॉम्पटीशन की सभी फाइट सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में होगा. यह प्रतियोगिता इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन की ओर से कराई जा रही है.

मिïट्टी पर दिखाएंगे दांव, देंगे पटकनी

सिटी में पहली बार हो रही सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में कंट्री के सभी बड़े पहलवान भाग लेंगे। प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और एशिया चैैंपियन रामाश्रय यादव ने बताया कि देश के सभी बड़े पहलवान पार्टिसिपेट करेंगे। सारी फाइट इंडियन स्टाइल से होगी। भारत केसरी के लिए 84 केजी वेट कैटेगरी से अधिक वेट कैटेगरी के पहलवान अपना दम दिखाएंगे तो सीनियर नेशनल में 51 केजी, 55 केजी, 60 केजी, 66 केजी, 74 केजी, 84 केजी, 96 केजी, 120 केजी और 96 केजी से अधिक वेट कैटेगरी में देश भर के पहलवान अपना दम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि सिटी समेत पूर्वांचल ने देश को कई बड़े पहलवान दिए। ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन के सेक्रेट्री अजय यादव ने बताया कि सिटी ने तालुकदार जैसा रेसलर दिया, जिसने न सिर्फ इंडिया में अपना जलवा बिखेरा बल्कि कनाडा में सिल्वर मेडल और पाकिस्तान के पहलवान को मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस मौके पर शत्रुघ्न राय, अनूप यादव समेत कई सीनियर रेसलर मौजूद रहे. 

 

Report By; Abhishek Singh

Posted By: Inextlive