Gorakhpur : क्रिकेट के 'शिखर' को छूने वाले शिखर धवन और टीम इंडिया के नए एंग्री यंगमैन विराट कोहली सिर्फ दिल्ली के ही नहीं होंगे. बल्कि सिटी के भी 'विराट' और 'शिखर' फ्यूचर में इंडिया टीम की ओर से विदेशियों की नींद उड़ाएंगे. हालांकि इसके लिए गोरखपुराइट्स की ट्रेनिंग दिल्ली में ही होगी. क्योंकि गोरखपुराइट्स को बीसीसीआई लेवल 2 कोच विजय बहादुर मिश्रा ट्रेंड करेंगे. मास्टर ब्लास्टर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के साथ अंडर-19 कैंप करने वाले विजय कैंप और ट्रायल कर सिटी के होनहारों का सेलेक्शन करेंगे.


15 टीनएजर्स को करेंगे ट्रेंडराणा क्रिकेट क्लब के सुनील राणा ने बताया कि दिल्ली के एक्स सेलेक्टर विजय बहादुर मिश्रा 20 दिसंबर को सिटी के नीना थापा ग्राउंड और अभयनंदन इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर कैंप लगाएंगे। नीना थापा ग्राउंड पर राणा क्रिकेट क्लब, नीनाथापा एकेडमी के खिलाडिय़ों का कैंप लगेगा तो अभयनंदन इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर शीला स्पोट्र्स एकेडमी के खिलाड़ी दम दिखाएंगे। 10 दिन कैंप चलने के बाद विजय बहादुर मिश्रा 15 खिलाड़ी ट्रायल के बाद सेलेक्ट करेंगे। इन्हीं खिलाडिय़ों को मई में विजय बहादुर मिश्रा अपने साथ दिल्ली ले जाएंगे जहां वे उन्हें पूरी ट्रेनिंग देंगे।

Posted By: Inextlive