गोरखपुराइटस यह समझकर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी की गाड़ी खरीदे थे कि महंगे पेट्रोल से छूटकारा मिलेगा लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. लगातार सीएनजी के दाम बढ़ते-बढ़ते पेट्रोल के करीब पहुंच गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में सोमवार को सीएनजी 95 रुपए किलो तो पेट्रोल 96.83 रुपए लीटर बिका। जबकि डीजल 90.10 रुपए प्रति लीटर बिका। पेट्रोलियम पदार्थों के बढऩे के साथ अब सीएनजी लैस सार्वजनिक वाहन चलाने वाले किराया बढ़ोतरी की मांग करने लगे हैं। सीएनजी कार वाले परेशानकार ऑनर रेनू पाण्डेय ने बताया, जो सोचकर सीएनजी कार ली थी कि मूवमेंट पेट्रोल से सस्ता पड़ेगा। अब तो सीएनजी के भाव पेट्रोल के करीब पहुंच गए हैं। 9 माह से लगातार बढ़ रहे रेट-ग्रीन गैस लिमिटेड सीएनजी, पीएनजी के दामों में निरंतर इजाफा कर रही है। नौ महीने से लगातार दाम बढ़ाए जा रहे हैं।- मार्च से दिसंबर के बीच 11 बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं।- सीएनजी के दामों में 18.16 रुपए प्रति किलोग्राम और पीएनजी के दामों में 15.43 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर का इजाफा हुआ है


- मार्च 2022 में पीएनजी के दाम 45 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थे। जबकि सीएनजी के दाम 80.80 रुपए प्रति किलोग्राम थे।- ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे से बढ़े हुए दाम प्रभावी हो गए।खुला एक और सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन

देवरिया रोड स्थित भगत चौराहा के पास सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन खुल गया है। इससे देवरिया रोड पर चलने वाले कार और ऑटो चालकों को राहत होगी। ऑनर राहुल राय ने बताया, सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन की शुरुआत हो गई है। गोरखपुराइट्स उचित रेट पर सीएनजी भरवा सकते हंै।सीएनजी बहुत फायदेमंद है। इससे गाड़ी अच्छा माइलेज देती है। प्रदूषण कम होता है। बात पेट्रोल के बराबर दाम आने की तो महंगाई बढ़ रही है। वैसे सीएनजी के दाम भी बढ़ रहे हैं। राजन शाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशनसिटी में सीएनजी 95 रुपए किलो तो पेट्रोल 96.83 रुपए लीटर बिक रहा है। हां ऐसे रेट बढ़े तो जल्द ही सीएनजी के भाव पेट्रोल से अधिक होंगे। राहुल राय, ऑनर, सीएनजी रिफिलिंग स्टेशनपहले सीएनजी के रेट 64 रुपए प्रति किलो थे। अब 95 रुपए हो गए हैं। इससे हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। क्योंकि लोग पुराने किराये पर ही सफर कर रहे हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिएसत्यनारायण, सीएनजी वाहन चालक सरकार सीएनजी के दाम लगातार बढ़ा रही है। ऐसे में ऑटो चलाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। इलेक्ट्रिक बस से भी दिक्कत बढ़ी है, जिससे अब ज्यादातर लोग उसी से चले जा रहे हैं। हम लोगों को पैसेंजर नहीं मिल रहे।

रतन, सीएनजी वाहन चालक सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन कोई हम लोग का कोई सुनने वाला नहीं है। सीएनजी का दाम कम होना चाहिए। वैसे ही लोग ऑटो मे कम बैठते हैं। इलेक्ट्रिक बस शुरू होने से ऑटो की सवारियां घटी हैं। उमेश कुमार, सीएनजी वाहन चालक

Posted By: Inextlive