संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई व दस्तक अभियान 15 जुलाई से चलाया जाएगा. शासन से निर्देश मिलने के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं. अभियान के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के आपसी समन्वय से बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएंगे. लोगों को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा. साथ ही पेशेंट्स को अस्पताल भेजकर बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि अभियान के दौरान फॉगिंग कराई जाएगी। साथ ही एंटी लार्वा और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किए जाएंगे। झाडिय़ों की कटाई की जाएगी। आबादी के बीच के तालाबों को अपशिष्ट व प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास किए जाएंगे। पानी उबाल कर छानकर पीने की सलाह दी जाएगी। स्वच्छता के संबंध में विद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध, पर्यावरणीय स्वच्छता व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। नालों की सफाई, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट व क्लोरीनेशन का भी निर्देश मिला है। ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास, कृषि, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान को गति दी जाएगी। इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण चल रहा है। ग्राम प्रधानों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive