गोरखपुर में कोरोना के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैैं. 24 घंटे में एक बार फिर सात नए केसेज आने पर हड़कंप मच गया. सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक गोरखपुर में कुल 17 एक्टिव केसेज हो चुके हैैं. जो भी नए केसेज सामने आए हैैं. वह सभी होम आईसोलेशन में रखे गए हैैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सोमवार को जो नए सात केसेज आए हैैं। उनमें सिटी के दीवान बाजार की रहने वाली फैमिली में तीन लोग कोविड पॉजिटिव आए हैैं, इनमें दो महिला और एक पुरुष है। इन सभी ट्रेवल हिस्ट्री है। यह फैमिली मुंबई से आई है। वहीं बेतियाहाता के रहने वाले जालान परिवार से हैैं। यह सभी कोलकाता से पार्टी अंटेड करके आए हैैं। इसी प्रकार पांचवा व्यक्ति एयरफोर्स का सैनिक बताया जा रहा है, जो कोविड पॉजिटिव आया है। छठवें नंबर की एक 18 वर्ष की युवती हैै, जो कौड़ीराम की रहने वाली है। यह कुछ दिनों से बीमार थी, जिसे सर्दी, जुखाम और बुखार के साथ-साथ गले में चुभन की शिकायत थी। बीमारी छिपाएं नहीं कोविड जांच करवाएं


सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि कोरोना ने असर दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसे में सर्दी, जुखाम, बुखार या गले में चुभन है तो तुरंत कोरोना की जांच करवाएं। बीमारी को छिपाएं नहीं। अगर यह लक्षण दिख रहे हैैं तो खुद से दवा का सेवन न करें। कोविड जांच के बाद डॉक्टर की देखरेख में ही अपना इलाज करवाएं। सभी जांच केंद्र पर निशुल्क कोविड जांच की जा रही है। इन जगहों पर कराएं फ्री ऑफ कॉस्ट कोविड जांच - 19 ब्लॉक पीएचसी

- जिला अस्पताल कोविड जांच केंद्र - सीएचसी चारगावां - नगरीय स्वास्थ्य केंद्र - 15- बीआरडी मेडिकल कालेज - एम्स, कूड़ाघाट - रेलवे हॉस्पिटल - एयरफोर्स फैक्ट फीगर कुल पॉजिटिव केसेज - 594573 जनवरी को आए केसेज - 07अब तक कुल मौत - 848 एक्टिव केसेज की संख्या - 17सिटी में - 04रुरल में - 03कोरोना के केसेज बढ़ रहे है, कोविड प्रोटोकॉल का जरुर पालन करें। दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी के नियमों को फॉलो करें। सर्दी, जुखाम और बुखार होने पर कोविड जांच जरुर करवाएं।डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओstrong>

Posted By: Inextlive