दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तके होगी. जनरल कैटेगरी के 90 या उससे अधिक माक्र्स या 71 रैंक तक के स्टूडेंट्स काउंसिलिंग के लिए इंस्टीट्यूट समय पर पहुंचे. एडमिशन रैंक और मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीबीए कोर्स में बाकी बची सीट के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को इंजीनियरिंग भवन पर स्थित प्लेसमेंट हाल में चलेगी। इसमें जनरल कैटेगरी के उन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है जिनके एंट्रेंस एग्जामें में माक्र्स 106 या उस से ज्यादा है। एससी और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।16 सितंबर तक बढ़ी डेटकोऑर्डिनेटर डॉ। स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि मैनेजमेंट कोटा से एमबीए कोर्स में आवेदन करने के लिए मैनेजमेंट विभाग ने लास्ट डेट को बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया है। एप्लिकेशन का फॉर्मेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर उपलब्ध है। इस कोटे में एप्लाई करने के लिए कैंडिडेट यूनिवर्सिटी वेबसाइट से मेल आईडी swarnima.geo@ddugu.ac.in पर करना है।अन्य कोर्सेज के कट-ऑफबीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)16 सितंबर 11:00 से 2:00 बजे तकएससी- सभी एसटी - सभी


ईडब्ल्यूएस - 72 माक्र्स तक

ओबीसी - 90 माक्र्स तक स्पेशल कैटेगरी- सभीएमकॉम16 सितंबर 10:30 से 1:30 बजे तकसभी कैटेगरी फस्र्ट वेटिंग लिस्ट - 134 माक्र्सईडब्ल्यूएस फस्र्ट वेटिंग लिस्ट - 124 माक्र्स तकविशेष कैटेगरी / क्षैतिज आरक्षण - जारी सूची के अनुसारएससी- 98 माक्र्स तकएसटी -सभी जो एग्जाम में शामिल हुए होंओबीसी 126 माक्र्स तक

एमए पॉलिटिकल साइंस 16 सितंबर 10:30 से 2:00 बजे तकओबीसी- 90 माक्र्स या उससे अधिक (खाली 8 सीटों के सापेक्ष वेटिंग लिस्ट सेकेंड)एससी - 78 माक्र्स या उससे अधिक (खाली 4 सीटों के सापेक्ष वेटिंग लिस्ट सेकेंड)एमएससी केमिस्ट्री16 सितंबर 10:30 बजे जनरल- खाली सीटें 01 - 108 माक्र्स या इससे अधिक एससी खाली सीटें 01- 72 माक्र्स या इससे अधिक एसटी खाली सीटें 01- सभीएमए जियोग्राफी 16 सितंबर 10:00 बजे से 12:00 बजे तकजनरल कैटेगरी - 78 माक्र्स या उससे अधिक ओबीसी 70 माक्र्स या उससे अधिक एससी 68 माक्र्स या उससे अधिकसाइकोलॉजी की क्लासेज आज से बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर साइकोलॉजी की क्लासेज तय टाइम टेबल के हिसाब से साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में 16 सितंबर से शुरु होंगी। एमए इंग्लिश फस्र्ट सेमेस्टर की क्लासेज आज सेएमए इंग्लिश फस्र्ट सेमेस्टर की क्लासेज 16 सितंबर से शुरु हो रही हैं। सभी स्टूडेंट्स समय से अपनी क्लास में उपस्थित हों। जिनका रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुआ है वे जल्दी से इसे पूरा कर लें।

Posted By: Inextlive