GORAKHPUR : मोबाइल एप्स के डेवलपमेंट में कचहरी भी शामिल हो गई है. अब मुकदमे की स्टेट्स जानने के लिए अब कचहरी जाने की जरूरत कम हो जाएगी. घर बैठे ही स्मार्ट फोन सारी जानकारी देगा. जिलों की कोर्ट के लिए बने ई पोर्टल पर भी जानकारी मिलेगी. ऑनलाइन सुविधा के लिए इन एप्स को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.


नंबर कराइए रजिस्टर्ड, मिलेगा एसएमएस मोबाइल टेक्नोलॉजी का जबर्दस्त बूम को देखते हुए कोर्ट, कचहरी भी इसको अपनाने लगा है। स्मार्टफोन पर मुकदमे की तारीख से लेकर फैसलों की तक की डिटेल आसानी से मिल सकेगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर केसों में तारीख की जानकारी के लिए वकील को फोन करने की जरूरत नहीं है। बल्कि याचिकाकर्ता को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा। एसएमएस से इसके संबंध में जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं डायरी नंबर, मुकदमे का साल और वादी के बारे में पूरी जानकारी इस पर उपलब्ध है। मार्डन टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले अधिवक्ता अब इस एप्स का यूज भी करने लगे हैं। जिलों की कोर्ट के लिए नेशनल ई पोर्टल


वादकारियों को राहत पहुंचाने के लिए एक और कोशिश की गई है। जिलों की कोर्ट के लिए नेशनल ई पोर्टल बनाया गया है। इसमें केस की स्थिति, मुकदमों की लिस्ट सहित अन्य जानकारियां दी जा रही है। इंटरनेट के जानकार वादी इसका खूब यूज कर रहे हैं। इंटरनेट में रुचि रखने वाले अधिवक्ता भी इस सुविधा लाभ उठा रहे हैं।

मोबाइल अब सबकी जरूरत बन चुका है। मोबाइल और टैबलेट के साथ लोग लैपटाप और कंप्यूटर का यूज कर रहे हैं। बदलते जमाने में कोर्ट एप्स लोगों के लिए एक अच्छी सुविधा है।

शंभू, एडवोकेट, दीवानी कचहरी

Posted By: Inextlive