सरकार की ओर से 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है. इस अभियान के कारण वैक्सीनेशन का ग्राफ ऊपर आ रहा है. लेकिन इसके साथ ही वैक्सीन का टोटा भी होने लगा है. वर्तमान समय में हेल्थ डिपार्टमेंट के वैक्सीन स्टोर में कोविडशील्ड वैक्सीन की जबरदस्त शॉर्टेज है. स्टोर में मात्र 10 वॉयल वैक्सीन इमरजेंसी के लिए रखी गई है. हालांकि कोविडशील्ड वैक्सीन की खपत की वजह से यह संकट उत्पन्न हुआ है. जबकि विभाग के पास इस समय को-वैक्सीन 1520 डोज और कार्बो वैक्सीन 26500 डोज उपलब्ध है.


गोरखपुर (ब्यूरो).वैक्सीनेशन में कोविडशील्ड की खपत तेजी से बढ़ी है। इस कारण कोविडशील्ड का रिजर्व स्टॉक खत्म हो गया है। सिर्फ इमरजेंसी में 10 वॉयल रखा गया है। एडी हेल्थ व सीएमओ ऑफिस के ड्रग स्टोर में वैक्सीन नहीं है। सीएचसी-पीएचसी व अर्बन हेल्थ वैक्सीन बची सीएचसी-पीएचसी व अर्बन हेल्थ पोस्ट के कोल्ड चेन सेंटर पर वैक्सीन बची है। वहीं ड्रग स्टोर में कोवैक्सीन 3720 डोज बचे हैं। वहीं कार्बोवैक्सीन 26700 डोज बचे हैं। इतना ही नहीं रूरल एरिया के हेल्थ पोस्ट में अभी कोविशील्ड 20140 डोज बचे हैं। प्रिकॉशन डोज फ्री लगने की वजह से कोविडशील्ड वैक्सीन खत्म होने के कगार पर है। इसके लिए प्रदेश सरकार को डिमांड भेजी गई हैं। जल्द ही वैक्सीन आ जाएगी। - डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive