इलेक्ट्रिक बसों मेें सफर अब खतरे से खाली नहीं रहा है. अराजक तत्वों को सुविधायुक्त इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रास नहीं आ रहा. गोरखनाथ एरिया के बरगदवां चौराहा के पास शुक्रवार रात करीब 8 बजे महेसरा डिपो में जा रही इलेक्ट्रिक बस यूपी53जीटी6626 पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसकी वजह से बस के साइड का शीश क्षतिग्रस्त हो गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। आईटीएमएस के माध्यम से अराजक तत्वों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले की पड़ताल में सामने आया कि ऑटो ड्राइवर इलेक्ट्रिक बसों के चालकों को लगातार परेशान करते हैं। ट्विटर के जरिए कंप्लेन होने पर गोरखपुर पुलिस की ओर से कहा गया है कि कार्रवाई के लिए मामले को एसपी ट्रैफिक को भेज दिया गया है। अराजक तत्वों की थाने में कंप्लेन


सहजनवां से शाम 7 बजे के करीब इलेक्ट्रिक बस पैसेंजर लेकर महेसरा डिपो के लिए रवाना हुई। करीब 8 बजे बस जैसे ही गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बरगदवां के पास पहुंची। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने बस पर पथराव करना शुरू कर दिया। हालांकि, कंडक्टर और ड्राइवर कुछ समझ पाते कि बस के साइड का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बस के अंदर बैठे पैसेंजर पथराव से बाल-बाल बच गए। इसकी जानकारी तत्काल आईटीएमएस के इंचार्ज को हुई। मौके पर डिपो की टीम पहुंच गई। मौका पाकर अराजक तत्व फरार हो गए। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिपो प्रबंधक और इंचार्ज ने थाने में लिखित शिकायत की है। साथ ही इस संबंध में ड्यूटी इंचार्ज अविनाश सिंह ने ट्विटर के जरिए एडीजी जोन, डीआईजी और डीएम से कंप्लेन की है।

ड्राइवर्स से करते हैं अभद्रता, रास्ते में खड़े कर देते हैं ऑटो डिपो इंचार्ज अविनाश सिंह ने बताया, महानगर के तीन रूटों पर 15 बसों का संचालन होता है। लेकिन बसों के संचालन में ऑटो चालक बाधक बन रहे हैं। यदि बस डिपो से रूटों पर पैसेंजर्स को लेकर निकलती है तो महुआतर, बरगदवां, धर्मशाला, बस स्टैंड, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, रुस्तमपुर, महेवा मंडी, सहजनवां आदि जगहों पर ऑटो चालक की ओर से बस ड्राइवर के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही बीच रास्ते में ऑटो खड़ा करके संचालन में बाधा पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस कारण बस ड्राइवर्स को बस चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डिपो प्रबंधक ने पत्र के माध्यम से जिम्मेदार अफसरों से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है, जिससे बसों का संचालन ठीक से किया जा सके।

Posted By: Inextlive