GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैंपस इन दिनों फिर से गुलजार हो चुका है. नेक्स्ट सेशन में एडमिटेड स्टूडेंट्स ने कैंपस में एंट्री स्टार्ट कर दी है. कुछ टीचर्स ने क्लासेज लेने भी स्टार्ट कर दिए हैं भले ही इन क्लासेज से स्टूडेंट्स को फायदा मिल रहा हो लेकिन इसके बावजूद भी नेक्स्ट सेशन में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स परेशान हैं. इसकी वजह ये है कि यूनिवर्सिटी के रिजल्ट अभी तक डिक्लेयर नहीं हुए है इसलिए भले ही स्टूडेंट्स पढ़ाई कर लें लेकिन ऑफिशियली वह नेक्स्ट क्लास में अभी तक एंटर नहीं हुए हैं.


डेली दोस्तों संग मस्तीऑफिशियली सेशन स्टार्ट न होने की वजह से स्टूडेंट्स के दिन बड़ी मस्ती के साथ गुजर रहे हैं। एक तरफ जहां उन्हें क्लासेज अटेंड करने का मौका मिल जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दोस्तों संग मस्ती करने का टाइम भी मिल जा रहा है। दोस्तों संग मस्ती के दौरान ही सब्जेक्ट और सिलेबस रिलेटेड प्रॉब्लम भी दूर हो जा रही है। यही रीजन है कि एडमिशन न होने के बावजूद भी वह डेली क्लासेज अटेंड करने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं और इसे प्रिफरेंस दे रहे हैं।रिजल्ट का इंतजार
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ सबसे बड़ा ड्रॉबैक यह है कि अभी तक यूनिवर्सिटी के रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो सकें हैं। इसकी वह से स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार तो है ही साथ ही में इसकी टेंशन भी है कि क्या वह नेक्स्ट क्लास के लिए क्वालिफाई कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें यह भी डर सता रहा है कि अगर उनके रिजल्ट टाइमली नहीं आए तो आगे नेक्स्ट सेशन में उन्हें काफी प्रॉब्लम उठानी पड़ सकती है।

Posted By: Inextlive