GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की गाड़ी ट्रैक पर आकर फिर अपना रास्ता भटकती जा रही है. रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर की लाख मेहनत और कोशिशों के बाद भी 10 जनवरी तक सारे रिजल्ट्स फाइनल नहीं हो सके जिसकी वजह से एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाने का सिलसिला शुरू नहीं हो सका. इससे पहले कनवोकेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीसी प्रो. पीसी त्रिवेदी ने 10 जनवरी से फॉर्म भरवाने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. एग्जामिनेशन कंट्रोलर की मानें तो एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की डेट जल्द ही डिक्लेयर की जाएगी.


रिजल्ट्स हैं मेन रीजनएग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल की मानें तो अभी तो काफी रिजल्ट डिक्लेयर होने बाकी हैं, साथ ही हजारों रिजल्ट्स इनकंप्लीट भी हैं, ऐसे में अगर एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाए भी जाते हैं, तो वह स्टूडेंट्स जिनके रिजल्ट्स किन्हीं कारणों से पेंडिंग हैं, वह एग्जामिनेशन फॉर्म भरने से छूट जाएंगे। इसलिए स्टूडेंट्स हित को ध्यान में रखते हुए अभी एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भरवाए जा रहे हैं। इसकी डेट डिक्लेयर की जाएगी। 10 हजार से ज्यादा रिजल्ट्स हैं पेंडिंग
यूनिवर्सिटी में एक तरफ जहां 10 हजार से ज्यादा रिजल्ट्स पेंडिंग हैं, वहीं दूसरी ओर 4000 से ज्यादा आरटीआई के केसेज भी फंसे हुए हैं। इन केसेज में ज्यादातर स्टूडेंट्स को काफी कम माक्र्स हासिल हुए हैं, जिससे उनके रिजल्ट्स पर इफेक्ट पड़ सकता है। इन स्टूडेंट्स की कॉपी भी निकलवाने का काम चल रहा है और जल्द ही इनकी कॉपियां भी दिखाई जाएंगी। इन सभी प्रॉसेस के कंप्लीट होने के बाद ही एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाए जा सकेंगे।

Posted By: Inextlive