GORAKHPUR : पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए इलेक्शन कमीशन भले ही तैयारियों में जुटा हुआ हो लेकिन डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है. मंथ के फस्र्ट वीक में ऑफिसर्स की ओर से हेल्पलाइन के साथ-साथ सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दावा किया गया था मगर अभी तक हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया है. सबसे बुरा हाल तो डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन पोर्टल का है जहां सालों पुरानी इंफॉर्मेशन शो हो रही है. वेबसाइट के मुताबिक संजय कुमार सिटी के डीएम हैं इसके अलावा भी कई और गलत इंफॉर्मेशन पब्लिक को कंफ्यूज कर रही हैं. इन सबकी वजह से डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन पोर्टल डिस्ट्रिक्ट कंफ्यूजन पोर्टल बन गया है.


पार्लिंयामेंट इलेक्शन के लिए इलेक्शन कमीशन भले तेजी से तैयारी में लगा है। लेकिन डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में यह तैयारियां परवान नहीं चढ़ पा रही हैं। मंथ के फस्र्ट वीक में हेल्प लाइन के साथ- साथ सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया था। लेकिन अभी तक हालात नहीं बदले हैं। वेबसाइट पर सूचनाएं अपडेट न होने से पब्लिक परेशान हो रही है। वेबसाइट अपडेट करने में भी लापरवाही डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट www.GORAKHPUR.nic.in पर ही डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन पोर्टल का लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करके डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की बेवसाइट पर पहुंचा जा सकता है। इलेक्टोरल रोल, एआरओ, एईआरओ डिटेल, बीएलओ डिटेल, लिस्ट ऑफ पोलिंग स्टेशन, लिस्ट ऑफ सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिस्ट ऑफ नोडल आफिसर्स, वीडियो सर्विंलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, फ्लाइंग स्कवायड, विधान सभा वाइज मैप, पब्लिक ग्रिवांस इत्यादि की जानकारी दी गई है, लेकिन साइट अपडेट न होने से तमाम खामियां बनी हुई है।


कांटेक्ट अस में खा जाएंगे गच्चा

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन पोर्टल के 'कांटेक्ट अस' सेक्शन में भी गलत सूचनाएं चल रही हैं। यहां पर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर के रूप में संजय कुमार (डीएम) और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर का नाम एसएस श्रीवास्तव शो कर रहा है। जबकि करंटली सिटी में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर रवि कुमार एनजी (डीएम) और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर गौरव वर्मा (एडीएम) एडमिनिस्ट्रेशन हैं। मैप, बूथ की सूचनाएं इत्यादि भी पुरानी हैं। लास्ट टाइम वेबसाइट  पांच फरवरी 2014 को अपडेट की गई थी। वेबसाइट पर नया मैप, बढ़े हुए बूथ सहित अन्य जानकारियों को अपडेट किया जाएगा। इसके लिए प्रोसेस शुरू हो गया है। लेटेस्ट इंफॉर्मेशन जल्द ही अपडेट हो जाएगी। गौरव वर्मा, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर

Posted By: Inextlive