एम्स गोरखपुर दिनों टीचर्स की कमी से जूझ रहा है. इससे मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. तीन महीने में ही एम्स के 28 डिपार्टमेंट्स में टीचर्स के 73 पदों के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस बार संविदा, डेप्यूटेशन पर भी टीचर्स को तैनात करने का निर्णय एम्स ने किया है। रिटायर हो चुके टीचर भी आवेदन कर सकते हैं। नहीं मिल रहे योग्य डॉक्टर एम्स के 28 डिपार्टमेंट में सबसे अधिक 23 पद प्रोफेसर के हैं। इसके अलावा एडिशनल प्रोफेसर के 15, एसोसिएट प्रोफेसर के 19 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 16 पद शामिल हंै। एम्स प्रशासन टीचर्स की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन हर बार पद के सापेक्ष योग्य आवेदन बहुत कम आ रहे हैं।नियम किए शिथिल


एम्स प्रशासन टीचर्स की कमी को दूर करने के लिए नियमों को लगातार शिथिल कर रहा है। नियमों में बदलाव की मंजूरी गवर्निंग बॉडी देती है। एम्स प्रशासन ने टीचर्स की कमी को दूर करने के लिए चयन के सख्त नियमों में थोड़ी ढील देने का आग्रह किया था। इसके तहत एम्स गोरखपुर संविदा पर टीचर्स की भर्ती के लिए गवर्निंग बॉडी ने ही प्रशासनिक अफसरों के तर्ज पर डेप्यूटेशन पर टीचर तैयार करने को मंजूरी दे दी है।फैक्ट एंड फीगर 10 जनरल मेडिसिन विभाग में पद रिक्त 07 रेडियोलॉजी 4-4 ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, न्यूक्लियर मेडिसिन, ईएनटी और एनेस्थीसिया में पद रिक्त हैं।

3-3 सर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, पैथोलॉजी, मानसिक रोग और इमरजेंसी मेडिसिन में पद रिक्त हैं। 1-2 चर्म रोग, बायोकेमेस्ट्री, कार्डियोलॉजी समेत दर्जन भर विभागों में पद रिक्त हैं। -आवेदन की शर्तो व अंतिम तिथि का विवरण एम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 183 पद स्वीकृत 110 पदों पर डॉक्टर्स की तैनाती 83 टीचर्स व डॉक्टर्स के पदों के लिए आवेदन मांगे472 डाक्टर्स के आवेदन आए 77 साक्षात्कार में योग्य पाए गए 21 डॉक्टर्स का चयन हुआ 8 डॉक्टर्स को वेटिंग में रखा गया 19 डॉक्टर्स ने ज्वाइन किया एम्स में टीचर्स की भर्ती के लिए रोलिंग मॉडल कर प्रयोग किया जा रहा है। इसी के तहत तेजी से भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। पंकज श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी एम्स

Posted By: Inextlive