Gorakhpur : सिटी के गोरखनाथ स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में ट्यूजडे को साइंस एग्जिबिशन ऑर्गेनाइज की गई. इसमें स्टूडेंट्स ने न सिर्फ अपने क्रिएशन का दम दिखाया बल्कि मौजूद लोगों को खूब एंटरटेन भी किया. एक तरफ जहां सीनियर्स ने अपने मॉडल्स के थ्रू सिटी को और बेहतर बनाने के तरीके बताए वहीं दूसरी ओर नन्हें मुन्ने बच्चों ने डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. साइंस एग्जिबिशन में क्लास 4 से 12 तक के नन्हें साइंटिस्ट ने हिस्सा लेकर अपनी साइंटिफिक सोच को प्रेजेंट किया.


वैभव, यथार्थ और उत्कर्ष निकले बेस्टसाइंस एग्जिबिशन के दौरान कॉलेज में स्टूडेंट्स ने 150 से ज्यादा मॉडल्स बनाए थे। इसमें सबसे ज्यादा दमदार क्रिएशन वैभव, यथार्थ और उत्कर्ष की रहीं, जिन्होंने ऑटोमेटिक रेलवे क्रॉसिंग का मॉडल पेश कर पहली पोजीशन हासिल की। इस मॉडल की खासियत यह कि एक निश्चित डिस्टेंस पर जब टे्रन पहुंचेगी तो यह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा और टे्रन गुजरने के बाद यह ओपन हो जाएगा। इसके साथ ही सेकेंड प्राइज हाइड्रोपोनिक्स प्रोजेक्ट को मिला, जिसे आर्यन, निष्कर्ष, निलेश, रमन और रजत ने बनाया। वहीं थर्ड प्राइज सोलर विलेज को हासिल हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल फा। जोसफ कोटुकापल्ली ने डिक्लेयर किया कि स्टॉल से कलेक्ट पैसों को डिसएबल्स के लिए यूज किया जाएगा। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट बिशप थॉमस तीरूथीमट्टम, फादर बर्नाड और मिसेज सुसेन ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

Posted By: Inextlive