Gorakhpur : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पीटीएस बनने का सपना अभी अधूरा है. अपनी जमीन पर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की कवायद कई साल से चल रही हैं. कागज के दांव पेंच में साल दर साल फाइल लटकी हुई हैं. शासन ने ट्रेनिंग सेंटर की जमीन के लिए हरी झंडी दे दी है.


बिछिया स्थित पीएसी 26वींवाहिनी की जमीन पर सालों से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है। जगह की कमी के चलते रंगरूट्स को पुलिस लाइन और पीएसी कैंपस में ट्रेनिंग दी जाती हैं। अपनी जमीन पर ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए पीटीएस के तत्कालीन डीआईजी श्रीधर पाठक ने शासन को पत्र लिखा था और शासन ने जमीन खरीदने के लिए हरी झंडी भी दे दी थी। गीडा के प्रशासनिक ऑफिसर ने पीटीएस डिपार्टमेंट को जमीन के रेट लिस्ट भी दे दी थी। यहीं नहीं जगह चिन्हित कर उसके पेपर भी शासन को भेज दिए गए थे, लेकिन मामला रेट को लेकर लटक गया।

Posted By: Inextlive