GORAKHPUR : गोरखपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है. इलेक्शन कमीशन उन्हें वोटर बनने का एक और मौका देने जा रहा है. जो लोग अभी तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें 1 फरवरी से वोटर लिस्ट में जोडऩे की मुहिम दोबारा से स्टार्ट की जाएगी. इसमें उनको मौका मिलेगा जो 1 जनवरी को 18 साल के हो गए हैं और किन्हीं वजह से वोटर बनने से छूट गए हैं.


कर सकेंगे वोटिंग राइट का इस्तेमालजिला निर्वाचन ऑफिस के प्रभारी और एडीएम (एडमिन) गौरव वर्मा ने बताया कि इस बार गोरखपुर में 54 हजार नए वोटर्स जोड़े गए हैं, जो पहली बार अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करेंगे। वहीं तीन मंथ में टोटल 2 लाख से ज्यादा वोटर्स एड किए गए हैं। अब महज कुछ लोग ही वोटिंग लिस्ट से बचे हुए हैं, जिनको 1 फरवरी से स्टार्ट होने वाले कैंपेन में जोडऩे की कोशिश रहेगी। सभी एड हुए वोटर्स इस लोकसभा इलेक्शन में अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive