रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते रविवार-सोमवार रात महानगर के कई मोहल्लों में बिजली की आवाजाही बनी रही. एक-एक घंटे पर बिजली की आंखमिचौली से कंज्यूमर्स को परेशानी झेलनी पड़ी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हालांकि, गर्मी से राहत मिली, लेकिन फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर सप्लाई बंद होने के बाद कंज्यूमर ने मोहद्दीपुर स्थित बिजली कंट्रोल रूम और बिजलीघरों पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज कराई।
सोमवार को महानगर के आवास विकास कॉलोनी, दुर्गाबाड़ी, तारामंडल और खोराबार बिजलीघर से जुड़े इलाके में बिजली की आवाजाही बनी रही। एक-एक घंटे पर रुक-रुककर आ रही बिजली सप्लाई से कंज्यूमर्स परेशान रहे। कंज्यूमर्स ने जब इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि बारिश के चलते फाल्ट की वजह से दिक्क्त आई है। हालांकि यह एक दिन की बात नहीं है। हर दिन फाल्ट और लो वोल्टेज की समस्या से कंज्यूमर्स बेहाल हैं। समाधान के लिए बिजली निगम की ओर से आश्वासन दिए जाते हैं, पर प्रॉब्लम का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। केस 1खोराबार निवासी अंकित सिंह ने बिजली कंट्रोल रूम में कॉल कर स्टाफ को बताया कि इलाके में घंटों से लो वोल्टेज आ रहा है। स्टाफ ने कंप्लेन दर्ज कर अवर अभियंता को सूचना दी। केस 2


दुर्गाबाड़ी निवासी विक्की सिंह ने कंप्लेन दर्ज कराई कि काफी देर से मोहल्ले में लाइट नहीं है। स्टाफ ने शिकायत दर्ज कर सप्लाई बहाल करने का आश्वासन दिया। केस 3 आवास विकास कॉलोनी निवासी शैलेष तिवारी ने मोहल्ले में बिजली सप्लाई बंद होने की कंप्लेन दर्ज कराई। घंटों बाद सप्लाई बहाल हो सकी। बारिश के चलते कई जगहों पर फाल्ट की शिकायत मिली थी। अवर अभियंता और बिजली कर्मचारियों के सहयोग से फाल्ट को दुरुस्त करवा कर इलाके में सप्लाई बहाल करवा दी गई है। ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive