GORAKHPUR : सेंट एंड्यूज कॉलेज ग्र्राउंड पर गेम्स के दौरान स्टूडेंट्स के दो ग्र्रुप आपस में भिड़ गए. दोनों ग्र्रुप के बीच जमकर मारपीट हुई. हंगामे और बवाल की सूचना पाकर कैंट थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. पिटाई में एक स्टूडेंट घायल हो गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा.


खेल-खेल में हुआ झगड़ा सेंट एंड्यूज कॉलेज में बास्केटबाल का ग्र्राउंड है, जहां कॉलेज के और बाहरी स्टूडेंट्स भी प्रैक्टिस करने आते हैं। सैटर्डे इवनिंग स्टूडेंट्स वहां प्रैक्टिस कर रहे थे। बेलीपार निवासी अमित यादव और कैंट के बिंलदपुर निवास संतोष भी खेलने आए थे। संतोष दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में बीए का स्टूडेंट है। उनकी सेंट एंड्रयूज कॉलेज के स्टूडेंट सुमित, सी.बी त्रिपाठी और अखिलेश दुबे से गेम के दौरान कहासुनी हो गई। आरोप है कि दूसरे कॉलेज का होने के बावजूद अमित और संतोष ने अखिलेश को पीट दिया। जिससे उसके सिर पर चोट आ गई और खून बहने लगा। कॉलेज बनाम आउटसाइडर
अखिलेश के घायल होने की सूचना पाकर कॉलेज के स्टूडेंट्स जमा हो गए। गेम को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया और कॉलेज बनाम आउटसाइडर्स की स्थिति आ गई। मामला बिगड़ता देख ग्र्राउंड पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। बवाल की सूचना पाकर कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट भेजा और हंगामा करने वाले स्टूडेंट को चेतावनी देकर शांत कराया।

Posted By: Inextlive