GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चल रहे इम्पैनल्ड ट्रेनिंग में स्टूडेंट्स के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है. इसमें पहले तो प्रोग्राम ऑफिसर्स खुद ट्रेंनिंग ले रहे हैं इसके बाद वह कॉलेजेस में जाकर वालंटियर्स को ट्रेन करेंगे. प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इसके लिए 13 मॉड्यूल में ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और इसी के अकॉर्डिंग पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.


ऐसे बेहतर होगा एनएसएसप्रोग्राम में एनएसएस को और बेहतर बनाने के लिए सभी अफसरों ने अपने विचार रखे। डॉ। अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एनएसएस में सोशल मीडिया का यूज करना चाहिए। साथ ही ऑफिस में कंप्यूटर लगाना जरूरी है। डॉ। अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस कैंडिडेट्स में डिसिप्लीन बहुत जरूरी है। नाइट कैंप में गल्र्स को न रोका जाए। डॉ। एसके तिवारी ने कहा कि एनएसएस के प्रोग्राम में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स स्टार्ट करना चाहिए। डॉ। ओपी सिंह ने कहा कि एनएसएस की वेबसाइट होनी चाहिए। जिससे सभी कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन, कार्ययोजना, कार्य प्रगति की रिपोर्ट सीधे यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन भेजी जा सके। प्रोग्राम का संचालन डॉ। सुधीर कुमार शुक्ल ने किया।

Posted By: Inextlive