गोरखपुर से कोलकाता के लिए मंगलवार से एक और फ्लाइट शुरू हो गई. अलाइंस एयर की फ्लाइट पहले दिन कोलकाता से 40 पैसेंजर्स को लेकर गोरखपुर आई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं इस फ्लाइट से 15 पैसेंजर्स गोरखपुर से कोलकाता गए। पहले दिन कोलकाता की शुरू होने वाली फ्लाइट का सुबह 9.30 बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने केट काटकर इनॉगरेशन किया। इस दौरान एयरपोर्ट टीम के साथ ही कंपनी के मेंबर भी वहां मौजूद रहे। इस फ्लाइट से कोलकाता से आने वाले पैसेंजर्स का स्वागत गया और जाने वालों को टिकट देकर उन्हें हैप्पी जर्नी विश किया गया।दो दिन होगी उड़ान
अलाइंस एयर की फ्लाइट दो दिन मंगलवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। कोलकाता से उड़कर 9.30 बजे गोरखपुर आएगी। यहां से 12.15 बजे उड़ान भरकर 1.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं कोलकाता से 2.30 बजे उड़ान भरकर 4.15 बजे गोरखपुर आएगी। अभी तक इंडिगो की 72 सीटर फ्लाइट शाम 5.50 बजे कोलकाता से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचता है.आधे घंटे बाद यहां से पैसेंजर्स को लेकर कोलकाता रवाना होता है। नई सेवा की शुरुआत के साथ ही गोरखपुर से उड़ान की संख्या 12 हो गई।

Posted By: Inextlive