Gorakhpur University Exam News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए अपने एग्जामिनेशन पैटर्न में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. इस नए फैसले के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएशन के एग्जाम में अब स्टूडेंट्स को केवल डिस्क्रिप्टिव क्वेश्वन के आंसर देने होंगे जबकि अंडर ग्रेजुएशन के पेपर में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन होंगे


गोरखपुर (ब्यूरो)। Gorakhpur University Exam News: इसे लेकर प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसके अप्रूवल के लिए जल्द ही परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा और उसमें बदलाव पर सहमति के लिए वीसी प्रो। पूनम टंडन ने सोमवार को सभी डीन, एचओडी और अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने कोर्स पूरा होने की स्थिति, टाइम टेबल, क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट, एग्जामिनेशन फार्म भरने की डेट और वर्तमान में रिजल्ट की स्थिति आदि पर चर्चा की। चर्चा में तय हुआ कि सभी प्रैक्टिकल एग्जाम 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक करा लिए जाएंगे। बैठक में यूजी और पीजी के सेमेस्टर एग्जाम को 15 दिसंबर से शुरू करने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। परीक्षा की तिथि के निर्धारण का अनुमोदन भी यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षा समिति से कराएगा। 80 परसेंट सिलेबस पूरा
एग्जाम की शुरुआत यूजी के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर और पीजी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा से होगी। बैठक के दौरान सभी एचओडी ने बताया कि इन सेमेस्टरों की क्लासेज जुलाई से ही संचालित हो रही हैं। सभी सब्जेक्ट्स का कोर्स 75 से 80 परसेंट तक पूरा हो गया है। यूजी और पीजी के फस्र्ट सेमेस्टर के एग्जाम सबसे आखिरी में कराने का निर्णय लिया गया, जिससे कोर्स को पूरा किया जा सके। वीसी ने आगामी परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म को बेहतर एवं सरल बनाने के लिए निर्देश दिया। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, सीओई डॉ। कुलदीप ङ्क्षसह, फाइनेंस ऑफिसर संत प्रकाश ङ्क्षसह भी मौजूद रहे।अपूर्ण मूल्यांकन को जल्द पूरा करने पर रहा वीसी का जोरबैठक में अपूर्ण मूल्यांकन को जल्द से जल्द पूरा करने तथा परिणामों की घोषणा करने पर वीसी प्रो। पूनम टंडन ने जोर दिया। प्रो। हिमांशु पांडेय को परीक्षा नियंत्रक तथा उनके कार्यालय के साथ समन्वय बनाकर जल्दी परिणाम घोषित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Posted By: Inextlive