- मुंबई से आए थे युवक, क्वारंटीन होने पर कराई गई थी जांच

- गोरखपुर जिले के 575 सैंपल्स में से अब तक 6 की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव

GORAKHPUR: गोरखपुर-बस्ती मंडल में भी कोरोना केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बस्ती जिले में जहां कोरोना पॉजिटिव के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने से हड़कंप मच गया है। इनमें दो युवक बांसी स्थित क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे जो सात मई को मुंबई से आए थे। वहीं बाकी दो अन्य शोहरतगढ़ तहसील के चौधरी सुभाष चंद्र ग्रामोदय इंटर कॉलेज में क्वारंटीन थे। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में ये सभी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है।

15 अप्रैल के बाद होंगे डिस्चार्ज

बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित आरएमआरसी लैब से मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर-बस्ती मंडल से आ रहे सैंपल्स की जांच में करीब सात घंटे लगते हैं। जैसे ही रिपोर्ट आती है, उस जिले के सीएमओ और डीएम को भेज दिया जाता है। गोरखपुर मंडल के मरीजों का इलाज बीआरडी के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर जिले के मरीजों को डिसचार्ज 15 अप्रैल से किया जाएगा।

गोरखपुर-बस्ती मंडल के आंकड़े

जिला केस स्वस्थ हुए मौत

बस्ती 45 26 01

सिद्धार्थनगर 30 00 00

संतकबीरनगर 30 18 00

गोरखपुर 06 00 00

महाराजगंज 08 07 00

देवरिया 03 00 00

कुशीनगर 03 00 00

कुल 125 51 01

Posted By: Inextlive