खोराबार में गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए द्वारा प्रस्तावित अत्याधुनिक टाउनशिप में पीएम आवास योजना शहरी के तहत भी एक हजार से अधिक आवास बनाए जाएंगे. वन बीएचके के ये आवास अत्यंत कम कीमत पर मिलेंगे जिनके पास शहर में मकान नहीं हैं. वे इन आवासों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवास के लिए लॉटरी में आरक्षण व्यवस्था का पालन भी किया जाएगा.जीडीए ने खोराबार में करीब 170 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय योजना लांच करने का निर्णय लिया है. इसका मानचित्र तैयार कर लिया गया है. आवासीय एवं वाणिज्यिक भूखंड व फ्लैट के साथ ही पीएम आवास योजना के तहत भी आवास निर्मित किए जाएंगे. इसका निर्माण भी मानबेला में बने पीएम आवासों की तरह ही होगा. इस आवास के लिए आवंटी को कितनी धनराशि देनी होगी इसका निर्णय बाद में किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).खोराबार में जीडीए ने सात लाख 27 हजार 186 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है। 27.82 परसेंट हिस्सा सड़क व पार्किंग के लिए होगा। 15 परसेंट भूखंड पार्क एवं खुले क्षेत्र के लिए आरक्षित होगा। पांच परसेंट वाणिज्यिक भूखंड का प्रावधान है। 10 परसेंट भूमि सार्वजनिक होगी। 2.90 परसेंट भूमि पर लोगों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खोराबार में 39.28 परसेंट क्षेत्रफल पर आवासीय योजना लांच की जाएगी। इसी में पीएम आवास के लिए भी स्थान मुहैया कराया जाएगा।इस क्षेत्र के होंगे इतने भूखंडईब्डल्यू भूखंडों की संख्या 128 होगी इसी तरह एलआइजी भूखंड की संख्या 120 निर्धारित की गई है। विभिन्न आकार के 622 एमआइजी भूखंड व 132 एचआइजी भूखंड विकसित किए जाएंगे। ग्रुप हाउसिंग के लिए नौ भूखंड आवंटित किए जाएंगे। बिल्डर यहां अलग-अलग आकार के तीन हजार फ्लैट बनाएंगे। करीब 13 बड़े अस्पतालों का भी प्रावधान किया गया है।
खोराबार में आवासीय योजना लांच करने की तैयारी जोरों पर है। जीडीए द्वारा मानबेला की तर्ज पर जरूरतमंद लोगों के लिए पीएम आवासों का निर्माण भी किया जाएगा।प्रेमरंजन सिंह, जीडीए वीसी

Posted By: Inextlive