GORAKHPUR : सरचार्ज में छूट का लाभ लेने वाले कंज्यूमर्स को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है. इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन ने सिटी के तीनों डिवीजन में तीन-तीन कर्मचारी तैनात कर दिए हैं. वे केवल ओटीएस वन टाइम सेटेलमेंट के तहत सरचार्ज का लाभ लेने वाले कंज्यूमर्स के लिए काम करेंगे. रजिस्टे्रशन करने वाले कर्मचारियों का नाम और मोबाइल नंबर ऑफिस के गेट पर लिखा रहेगा. साथ ही सरचार्ज की जानकारी भी लिखी रहेगी.


रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करेंगे संपर्कफस्र्ट डिवीजन का रजिस्ट्रेशन शास्त्री चौक ऑफिस में किया जा रहा है। यहां सरचार्ज का रजिस्ट्रेशन विकास श्रीवास्तव, अरविंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं। सेकेंड डिविजन एरिया का रजिस्टे्रशन बक्शीपुर सब स्टेशन में शिवानंद सिंह, राजकपूर और सुरेंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं और थर्ड डिविजन शाहपुर एरिया में रजिस्टे्रशन मोहद्दीपुर में सीताराम दूबे, शिवकुमार व केके सिंह द्वारा किया जा रहा है। ओटीएस का लाभ लेने वाले कंज्यूमर्स अपना रजिस्टे्रशन कॉर्पोरेशन के कर्मचारी के पास ही कराएं। अगर किसी कंज्यूमर्स को बीच में कोई संपर्क करता है तो उनके झांसे में न आए।एमएन गोयल, एक्सईएन, बक्शीपुर

Posted By: Inextlive