यूपी बोर्ड ने मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया. हर बार की तरह इस वर्ष भी गल्र्स ब्वॉयज को पछाड़ कर नंबर की रेस में आगे निकल गईं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में हाईस्कूल और इंटर दोनों ही क्लासेज में बेटियों ने जिला टॉप किया। हाईस्कूल में 96 परसेंट माक्र्स हासिल कर सहजनवां की अदिति यादव ने जिले में फस्र्ट पोजिशन हासिल की। जबकि इंटरमीडिएट में वंशिका और शिब्या दोनों ने ही एक बराबर 95.40 परसेंट माक्र्स हासिल कर जिला टॉप किया। सुबह से ही उत्साहित दिखे स्टूडेंटएक दिन पहले सोमवार को रिजल्ट डिक्लेयर करने की सूचना आ चुकी थी। इसलिए मंगलवार को सुबह से ही स्टूडेंट रिजल्ट को लेकर उत्साहित दिखे। डेढ़ बजे रिजल्ट जारी होना था, लेकिन स्टूडेंट्स ने 12 बजते ही नजदीकी कैफे पर भीड़ लगा दी। जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ। इसके बाद सफल स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिया। घर के बड़े और स्कूल टीचर्स का आशीर्वाद लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। गोरखपुर की दसवीं में 30वीं और 12वीं में 47वीं पोजिशन


यूपी बोर्ड रिजल्ट में प्रदेश के 75 जिलों में गोरखपुर की पोजिशन दसवीं और 12वीं के हिसाब से अलग-अलग रही। हाईस्कूल में गोरखपुर 30वीं पोजिशन पर रहा। 2022 में 36वीं पोजिशन थी। जबकि इंटर के रिजल्ट में गोरखपुर 47वीं पोजिशन रही। साल 2022 में 48 वीं पोजिशन थी। हाईस्कूल में बढ़ गया पासिंग परसेंटेज

गोरखपुर में साल 2022 में हाई स्कूल में 88.60 परसेंट स्टूडेंट पास हुए थे। इस वर्ष 2023 में 91.19 परसेंट स्टूडेंट पास हुए। वहीं, इंटरमीडिएट में साल 2022 में 84.75 परसेंट स्टूडेंट पास हुए। इस साल 2023 में 76.31 परसेंट स्टूडेंट पास हुए। 100 वर्ष के इतिहास में पहली बार 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित हुआ16 फरवरी से शुरू हुए बोर्ड एग्जाम03 मार्च को समाप्त हुए हाईस्कूल एग्जाम04 मार्च को समाप्त हुए इंटर एग्जाम18 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू 31 मार्च को सारी कॉपियां चेक हो गईंइंटर रजिस्टर्ड शामिल हुए पास हुए रिजल्ट परसेंट70,963 68,912 52,588 76.31इंटर में पास ब्वॉयज और गल्र्स कैटेगरी एग्जाम दिए पास हुए परसेंटब्वॉयज 36,579 25,625 70.05

गल्र्स 32,333 26,963 83.39 हाईस्कूल रजिस्टर्ड शामिल हुए पास हुए रिजल्ट परसेंट 79,357 74,565 67,999 91.19हाई स्कूल में पास ब्वॉयज और गल्र्स कैटेगरी एग्जाम दिए पास हुए परसेंटब्वॉयज 37,453 33,007 88.12 गल्र्स 37,112 34,992 94.28

Posted By: Inextlive