- ट्रेन लेट होने का सिलसिला अब भी जारी, करीब दर्जन भर ट्रेंस पहुंची लेट

GORAKHPUR: मौसम में भले ही चेंजिंग आ गई हो, लेकिन कोहरे के कारण लेट हो रही ट्रेंस के लेट होने का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे तो ठंड अब खत्म होने के कगार पर है और कोहरा भी कम हो चुका है। बावजूद इसके सोमवार को भी गोरखपुर पहुंचने वाली करीब दर्जनों ट्रेंस अपने निर्धारित समय से काफी लेट पहुंची। इससे इन ट्रेंस में सफर करने वाले पैसेंजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आधा दिन सफर में बीता

नई दिल्ली से गोरखपुर आने वाले विशाल जायसवाल ने बताया कि सोमवार को गोरखधाम एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे लेट पहुंची। इससे यहां आने वाले पैसेंजर्स का आधा दिन ट्रेन के सफर में ही बीत गया। गौरतलब है कि बीते करीब दो महीनों से कोहरे के कारण ट्रेंस के पहिए बिलकुल थम से गए हैं। रेलवे की तमाम कोशिशों के बावजूद इस समस्या को कोई ठोस उपाय नहीं निकाला जा सका। इससे यहां से जाने और आने वाली ट्रेंस लगातार लेट होती जा रहीं हैं।

यह ट्रेंस रहीं लेट

ट्रेन नंबर ट्रेन कितनी रही लेट

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 2.31 घंटे

12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 1.25 घंटे

15210 जनसेवा एक्सप्रेस 4.49 घंटे

14612 जनसाधारण एक्सप्रेस 3.30 घंटे

22412 इंटरसिटी एक्सप्रेस 2.55 घंटे

Posted By: Inextlive