गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत ऑर्गनाइज होने वाले स्पोट्र्स इवेंट के साथ खेल महोत्सव का आगाज हो गया. रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में ऑर्गनाइज इस इवेंट का इनॉगरेशन विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला ने किया. इस दौरान फील्ड और ट्रैक इवेंट ऑर्गनाइज किए गए


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिसमें खिलाडिय़ों ने दम-खम दिखाया। आरएसओ आले हैदर ने बुके, शॉल, मोमेंटो देकर गेस्ट का वेलकम किया। इस मौके पर धीरज सिंह हरीश, आदित्य प्रताप सिंह आगू, जय यदुवंशी, पन्नेलाल यादव, चंद्र विजय सिंह, जनार्दन यादव, सावन सिंह, शेषनाथ यादव के साथ कोच, खेल प्रेमी मौजूद रहे। यह रहा इवेंट का रिजल्ट - फुटबॉल - फुटबॉल के इनॉगरल मैच रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम और लिटिल फ्लावर स्कूल के बीच खेला गया जो ड्रॉ रहा। जिम्नास्टिक - गल्र्स कैटेगरी - फ्लोर - फस्र्ट - सौम्या पाठकसेकेंड - माधवीथर्ड - गरिमाअनइवन बार - फस्र्ट - पिंकीसेकेंड - अंशिकाथर्ड - शिल्पीब्वाएज कैटगरी - रिंग - फस्र्ट - आर्यन चौहानसेकेंड - अर्शथर्ड - आर्यन कन्नौजियापैरलल बार फस्र्ट - अभयसेकेंड - मनीष कुमारथर्ड - मोहन पासवानरेसलिंग ब्वाएज - 40 केजी -


- स्पोट्र्स कॉलेज माधव यादव ने रीजनल स्टेडियम के सोनू को हराया।- पादरी बाजार के यांश ने देवरिया के विक्रम को शिकस्त दी।- रीजनल स्टेडियम के विवेक ने शिवांशु हरसेवकपुर को मात दी।- मोहद्दीपुर के कृष्णा ने कौवाबाग के गौरव को हराया।- कृष्णानगर के रूदल ने रीजनल स्टेडियम के सन्नी को शिकस्त दी।45 केजी -

- मोहद्दीपुर के अशव ने स्पोट्र्स कॉलेज के विपुल को मात दी।- स्पोट्र्स कॉलेज के हिमांशु ने मोहद्दीपुर के अंकित पाल को हराया।48 केजी - - चतुरबंदुआरी के विशाल चौरसिया ने मोहद्दीपुर के साहिल को शिकस्त दी।- रेलवे स्टेडियम के अविनाश ने रेलवे स्टेडियम के शुभम को शिकस्त दी।- बहंदुआरी के कौशर ने बहंदुआरी के विवेक पाल को हराया।- स्पोट्र्स कॉलेज के मुकेश यादव ने चतुरबंदुआरी के निकेश यादव को पराजित किया।51 केजी - - मोहद्दीपुर के इंद्रेश मौर्या ने रेलवे स्टेडियम के सचिव को हराया। - स्पोट्र्स कॉलेज के अमित ने चतुरबंदुआरी के अरविंद पाल को मात दी।- स्पोट्र्स कॉलेज के विनीत ने मोहद्दीपुर के देवेश को पटखनी दी।- स्पोट्र्स कॉलेज के अभिषेक ने स्पोट्र्स कॉलेज के निलेश को शिकस्त दी।- रेलवे स्टेडियम के कृष्णा यादव ने रेलवे स्टेडियम के दिव्यांशु यादव को मात दी।- स्पोट्र्स कॉलेज के आकाश ने चतुरबंदुआरी के अजय को शिकस्त दी। - स्पोट्र्स कॉलेज के सत्यम ने कृष्णानगर के जोगिंदर को हराया।80 केजी - - स्टेडियम के शिवम यादव ने रेलवे स्टेडियम के रौनक यादव को हराया।- कृष्णानगर के अमित यादव ने रेलवे स्टेडियम के शिवेंद्र गुप्ता को शिकस्त दी।

- मोहद्दीपुर के अभय ने डढिय़ा के सूरज को परास्त किया।- कृष्णानगर के अमन ने स्पोट्र्स कॉलेज के आनंद को मात दी। कबड्डी - - स्पोट्र्स कॉलेज ने पिपराइच को 30-03 से हराया।- कौड़ीराम ने मुरारी इंटर कॉलेज को 30-13 से शिकस्त दी।- विजय लक्ष्मी क्लब ने डीवीएनपीजी को 33-05 से मात दी।- एमपी गल्र्स इंटर कॉलेज ने सरस्वती बालिका विद्यालय को 24-21 से हराया।- सेमिफाइनल में रीजनल स्टेडियम ने कौड़ीराम को 31-11 से शिकस्त दी।- विजय लक्ष्मी क्लब ने एमपी गल्र्स को 34-12 से हराया।- फाइनल मैच में रीजनल स्टेडियम ने विजय लक्ष्मी क्लब को 58-48 से हराया।बैडमिंटन - ब्वाएज - - हुसैन अंसारी ने आशुतोष सिंह को 30-5 से हराया।- शुभम पांडेय ने लव त्रिपाठी को 30-3 से मात दी।- शुभ श्रीवास्तव ने पार्थ पांडेय को 30-20 से शिकस्त दी।- नितीश सिंह ने सामर्थ पांडेय को 30-18 से हराया।- देव मालवीय ने शांतनु शुक्ला को 30-14 से हराकर नेक्स्ट राउंड में एंट्री की।गल्र्स - - कृति ने सुरभी को 30-20 से मात दी। - रिद्धिमा ने हर्षाली राज को 30-20 से हराया।

Posted By: Inextlive