गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के लिए महोत्सव आयोजन समिति की तरफ से तैयारियां तेज हो गई हैैं. चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव-2023 के स्टेज बनाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।स्टेज के साथ-साथ दुकानों को लगाने के लिए चंपा देवी पार्क के चारों तरफ जगह का आवंटन शुरू हो गया है। मेन स्टेज के पास जहां डी घेरा होगा तो वीआईपी कुसियों समेत सामान्य कुर्सियों के लगाए जाने के लिए वाटर प्रूफ पांडाल बनाए जाएंगे। बाहरी कलाकारों के ठहरने के लिए बनेगा स्टे रूम


बता दें, सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैैं। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक महोत्सव की रौनक देखने को मिलेगी। टूरिज्म डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक महोत्सव में जितने भी कलाकार आएंगे। उनके ठहरने के लिए अलग से स्टे रूम बनाया जा रहा है। लोकल कलाकर को ठहरने की व्यवस्था नहीं होगी। वहीं जो शिल्प कलाकर होंगे। उन्हें पार्क के दूसरे हिस्से में जगह दी जाएगी। एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से ग्रीनरी बनाया जाएगा। पंडाल ऐसा लगाया जा रहा है कि जहां खाने पीने और वस्तुओं के बिक्री के लिए लगाए जाने वाले कार्मशियल दुकानों के लिए एक साइड से दुकानें लगाई जाएंगी। जहां पर सभी को एक व्यवस्थित ढंग से दुकानें लगानी होगी। कलाकारों के लिए टैलेंट हंट प्रोग्राम के लिए पार्क के बीच में जगह निर्धारित की जाएगी।

चंपा देवी पार्क में होने वाले कार्यक्रम व स्टॉल - लजीज व्यंजन के लिए खानपान स्टाल- मेडिकल एंबुलेंस - पुलिस की तैनाती - पार्किंग - पुलिस चौकी - पार्क में दर्शकों के लिए एलईडी स्क्रीन - कलाकारों के लिए ग्रीन रूम लजीज व्यंजन - ठंड को देखते हुए दूध व छाछ - कुर्जिन - ट्रेडिशनल और साउथ इंडियन फूड दिग्विजयनाथ पार्क में होने वाले कार्यक्रम - हॉट एयर बैलून - बुक फेयर

Posted By: Inextlive