अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम की ओर से आप के लिए गुड न्यूज है. स्कीम के तहत रूफटॉफ सोलर इंस्टॉलेशन के लिए सब्सिडी मिलेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो) पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना, कंज्यूमर्स को उपकरण लगाने के लिए नहीं देने होंगे पैसे पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना, कंज्यूमर्स को उपकरण लगाने के लिए नहीं देने होंगे पैसे सब्सिडी की भरपाई बिजली उत्पादक से हुई आया से की जाएगी, एक किलोवाट पर 45 हजार रुपए मिलेगी सब्सिडी गोरखपुर मंडल में 1.16 लाख परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। कंज्यूमर्स को संयंत्र लगाने के रुपये नहीं देने होंगे। सब्सिडी की भरपाई बिजली उत्पादन से हुई आय से की जाएगी, इसके लिए बिजली निगम नेट मीटर लगाएगा।बिजली निगम लेगा बिजली


इस मीटर से पता चल जाएगा कि कितनी बिजली का उत्पादन हुआ है। जरूरत से ज्यादा पैदा हुई बिजली ग्रिड के माध्यम से बिजली निगम ले लेगा। पूरा भुगतान होने के बाद ज्यादा पैदा होने वाली बिजली के रुपये कंज्यूमर के खाते में भेजे जाएंगे। एक किलोवाट के संयत्र पर 45 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी। संयंत्र की कुल लागत 60 हजार रुपये होगी। इसी तरह इससे ज्यादा क्षमता के संयंत्र की लागत होगी। दो किलोवाट क्षमता का संयंत्र लगाने के लिए 20 वर्गमीटर छत की जरूरत होती है। एक किलोवाट संयंत्र गर्मी के दिनों में तकरीबन चार से पांच यूनिट बिजली का उत्पादन करता है। ठंड में उत्पादन क्षमता तकरीबन तीन यूनिट प्रतिदिन हो जाती है।सोलर रूफटॉफ कंज्यूमर्स 67-ईयूडीडी प्रथम 48-ईयूडीडी सेकेंड75-ईयूडीडी थर्ड 54-ईयूडीडी फोर्थ 290-ईडीसी फस्ट 270-ईडीसी सेकेंड 804-कुल योग रूफटॉफ सोलर सिस्टम के फायदे - -कंज्यूमर्स द्वारा बिजली के बिलों में बचत -उपलबध् खाली छत का उपयोग किया जाता है। एक्स्ट़ा जमीन की जरूरत नहीं पड़ती है। -परियोजना पूरी होने की अवधि कम होती है -पारेषण और वितरण लाइनों के लिए कोई अतिरिक्त जरूरत नहीं है-पीएम सूर्य बिजली घर स्कीम आवासीय एरिया के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराता है। निजी आवासों में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉफ सोलर पॉवर प्लांट - संयंत्र की क्षमता कुल सब्सिडी 1 केवी 450002 केवी 900003 केवी 1080004 केवी 1080005 केवी 108000

6 केवी 1080007 केवी 1080008 केवी 1080009 केवी 10800010 केवी 108000ऐसे होगा आवेदन -सोलर प्लांट लगवाने के लिए नेशनल पोर्टल वेबसाइट - रूफटॉप सोलर प्लांट के रजिस्ट्रेशन व आवेदन के लिए भारत सरकार की ओर से जारी की गई नई वेबसाइट पर जाए। अधिक सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आज ही आवेदन करें। - नेट मीटर लगाने के बाद डिस्कॉम के अधिकारी इंस्टालेशन डिटेल्स को अप्रूव करेंगे। -डिटेल्स सही पाने जाने पर सरकारी की ओर से सीधे कंज्यूमर के बैंक खाते में सब्सिडी जमा कराई जाएगी। -प्लांट इंस्टाल होने के बाद उसकी डिटेल सबमिट होगी। प्लांट के साथ आवेदन को स्वयं का फोटो पोटेल पर अपलोड होगा।

-20 वर्गमीटर छत पर एक किलोवांट का प्लांट लगाया जा सकता है। जिसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, एसडीसी बॉक्स, केबल व मीटर लगता है। - सोलर रूफटॉप प्लांट वेंडर इसे अधिकतम 3 दिन के अंदर लगा देगा। केस 1- सिटी के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ। रामशरण दास ने अपने घर पर सौर ऊर्जा उपकरण लगवाया है। इससे उनका पूरा घर रोशन रहता है। इसके बाद भी उन्होंने 4 किलोवाट का अलग से बिजली कनेक्शन भी ले रखा है। पीएम सूर्य घर फ्री स्कीम का काफी सराहना की है। केस 1-अशोक नगर बशारतपुर के अनिकेत कुमार मल्ल सोलर पॉवर चार किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है। उनका कहना है कि जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च होती है, बाकि बची बिजली विभाग ले लेता है। इससे हम सभी को काफी लाभ मिलता है। पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम का लक्ष्य मिल गया है। नेट मीटर लगाकर बिजली का इस्तेमाल सुनिश्चित कराया जाएगा। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive