फ्री अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गर्भवती महिलाओं को ई रूपे वाउचर दिया जाता है. 20 ब्लॉकों में से मात्र 10 सिटी में 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर्स से विभाग का करार.गर्भवती महिलाओं को राहत देने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिले के 21 प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर्स से करार तो कर लिया लेकिन लोगों को सुविधाएं नहीं मुहैया हो पा रही हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ सेंटर्स पर अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के चलते शासन के निर्देश पर डिपार्टमेंट ने यह व्यवस्था की है, लेकिन कई एरिया में अल्ट्रासाउंड सेंटर न होने से उन्हें अब भी राहत नहीं मिल सकी है। गर्भवती को फ्री अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 36 से 50 किमी तक दूर जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है। इससे उनका पैसों के साथ ही समय भी बर्बाद हो रहा है। साथ ही उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। फ्री अल्ट्रासाउंड के लिए ई-रूपे वाउचर


प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को फ्री में जांच के लिए ई-रूपे वाउचर दिया जा रहा है। इसके जरिए फ्री में अल्ट्रासाउंड की जांच तो हो जा रही है, लेकिन जिले में 20 ब्लॉकों में से केवल 10 ही अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का हेल्थ डिपार्टमेंट से करार है। बाकी 10 ब्लॉकों की गर्भवती महिलाओं को दूसरे ब्लॉक या शहर में अल्ट्रासाउंड कराने जाना पड़ रहा है। गोला, बेलघाट में अल्ट्रासाउंड सेंटर नहीं

गोला व बेलघाट एरिया में कोई रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर न होने से वहां की गर्भवतियों को गगहा आना पड़ रहा है। गोना से गगहा की दूरी करीब 36 किमी व बेलघाट से करीब 50 किमी है। गर्भवती किराया खर्च करने और यात्रा की परेशानी झेलते हुए अल्ट्रासाउंड के लिए के लिए पहुंचती है, लेकिन यहां निराशा ही हाथ लगती है। सरकार की स्कीम का लाभ सभी गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। अल्ट्रासाउंड सेंटर से करार - 05 गोरखपुर शहर 03 कैंपियरगंज 02 चरगांवा 02 सरदारनगर 02 कौड़ीराम 02 बड़हलगंज 01 खजनी 01 सहजनवां 01 खोराबार 01 उरुवा 01 पिपराइच जिले में रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर्स की संख्या 155 है, लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मात्र 21 सेंटर से ही करार हुआ है। एक अल्ट्रासाउंड का डिपार्टमेंट तीन सौ रुपए उन्हें प्रदान करता है। कई सेंटर्स से बात की गई है, लेकिन अभी 21 के अलावा कोई अन्य तैयार नहीं हुआ है। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive