सीबीएसई की ओर से ऑर्गनाइज आर्यभट्ट गणित चैलेेंज का रिजल्ट जारी देश भर के रीजन स्तर पर 100-100 बच्चे हुए सफल. सेंट्रल बोर्ड सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई की ओर से मैथ्स सब्जेक्ट में प्रतिभाओं की खोज करने के लिए आर्यभट्ट गणित प्रतियोगिता ऑर्गनाइज की.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जिसमे देश भर के सीबीएसई बोर्ड स्कूल में पढऩे वाले 8 से 10 वीं क्लास के स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया। जिसका रिजल्ट यानी बुधवार को सीबीएसई ने रीजन वाइज 100-100 सफल बच्चों की लिस्ट जारी किया है। प्रयागराज रीजन में 100 सफल बच्चों में गोरखपुर के 7 होनहार स्टूडेंट भी शामिल हैं। जिसमे आरपीएम एकेडमी की दो ब्रांच के 4, द पिलर्स सिविल लाइन के 2 और 1 स्टूडेंट सर माउंट इंटरनेशनल स्कूल का शामिल है। यह स्टूडेंट हुए सफल


टॉप 100 बच्चों लिस्ट में 10 वें नंबर पर द पिलर्स स्कूल के अलंकार पाण्डेय, 16 नंबर पर आरपीएम एकेडमी कुस्मही के अनुराग यादव, 73 पर आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी के शारिक अंसारी, 83 पर सरमाउंट इंटरनेशनल की स्तुति वत्स, 91 पर आरपीएम ग्रीन सिटी के उज्जवल अग्निहोत्री, 98 पर आरपीएम ग्रीन सिटी के ही यश प्रताप सिंह और 100 पर द पिलर्स सिविल लाइन की यशीता राय का नाम शामिल है। 25 सितंबर तक हुआ रजिस्ट्रेशनसीबीएसई की ओर से आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज कंपटीशन के लिए 25 सिंतबर तक रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जिसमें गोरखपुर के 125 स्कूल के 8वीं से 10वीं क्लास तक के स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया था। जिसमे गोरखपुर से 7 बच्चे सफल हुए हैं।

472 युवाओं को आठ कंपनियों में मिली जॉब

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के संयुक्त सहयोग में गोरखपुर के विकास खंड-भटहट में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख, भटहट राघवेन्द्र सिंह ने किया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों से सेवायोजन के उपरांत दिए जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गई। मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किए जाने के लिए कम्पनियों से आवाहन किया गया। इस मेले में 8 प्रतिष्ठित कंपनियां विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से 209 चयन किया गया है। इस मेले में विकास खंड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 472 युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिसमें 209 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक, संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबंधक विकास त्रिपाठी, शशिकांत मौर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा, प्रांजल शाही सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive