गोरखपुर में फर्जी विधायक बनकर भौकाल बनाकर चलने वालों की खैर नहीं है. आए दिन यहां ऐसे भौकाली लग्जरी गाडिय़ों के साथ पकड़े जा रहे हैं. सचिवालय और पूर्व विधायक के नाम पर फर्जी पास लगाकर चलने का फैशन अब गोरखपुर में नहीं चलेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो) सचिवालय का पास लगाकर भौकाल मारने वालों पर हो रही कार्रवाई रौब जमाने के लिए शौकिन कार पर लगाते हैं विधायक का पास

पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर यह साबित भी किया है। हाल फिलहाल में दस दिनों में 10 से अधिक ऐसे वाहन पकड़कर सीज किए गए हैं। डेली गोलघर, रामगढ़ताल एरिया के साथ ही अन्य पॉश इलाके में पुलिस की चेकिंग चल रही है। आईए जानते हैं कब-कब हुई यहां कार्रवाई।14 फरवरी को पकड़े गए फर्जी विधायक


कैंट पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने वालों वाहनों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पीपीगंज रायपुर निवासी रविंद्र कुमार के स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 53 बीआर 1222 पर फर्जी विधान परिषद का पास लगा हुआ पाया गया। इसी तरह चेकिंग के दौरान पूर्व मंत्री भाजपा नेता देवनारायण सिंह के बेटे नवनीत सिंह उर्फ हिमांशु के काली स्कॉर्पियो यूपी 53ईडी 3031 पर पूर्व विधायक का लिखा पास पाया गया। जिसके बाद कई धाराओं में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इनके अलावा 20 वाहनों को सीज भी किया गया।मनबढ़ को भेजा जेल

14 फरवरी को ही रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने वाहन पर विधायक के कूटरचित वाहन पस लगाकर चलने वाले अभियुक्त रुस्तमपुर आजाद चौक निवासी आदित्य सिंह को अरेस्ट किया। बुधवार को संद्धिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान गौतम विहार विस्तार की तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। तब वह भागने लगा। पुलिस ने उसे घेरकर उसे रोका। वाहन पर बड़े-बड़े अक्षरों में विधायक लिखा पास लगा हुआ था। पुलिस ने जब आदित्य से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बगल के रहने वाले चाचा की गाड़ी पर लगे पास से कॉपी कर यह बनवाया है। उसने बताया कि सरकारी विभागों में जाकर इसी पास के आधार पर लोगों का काम कराकर लाभ कमाता है।भाजपा एमएलसी भतीजे की कार सीज18 फरवरी को भाजपा के एमएलसी डॉ। रतनपाल सिंह का भतीजे की कार को गलत पास के यूज में पकड़ा गया। एमएलसी के बड़े भाई का बेटा अंकित कार लेकर गोलघर में घूम रहा था। कार पर विधान सभा सचिवालय का पास लगा था। एसपी सिटी की नजर पड़ी तो उन्होंने रोककर चेक किया। तब पता चला कि पास की वैधता 2022 में ही खत्म हो चुकी है। एसपी सिटी के निर्देश पर कार को कैंट पुलिस ने सीज कर दिया। विधायक के पास पर पकड़ाया नौतनवां का युवक

19 फरवरी को कलेक्ट्री भवन के पास महाराजगंज नौतनवां निवासी आकिब कार पर फर्जी विधायक का पास लगाकर घूमता हुआ मिला। कैंट पुलिस की जब नजर पड़ी तो कार को रोककर पूछताछ की गई। तब पता चला कि कार पर लगा विधायक का पास फर्जी है। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। प्रतापगढ़ और लखनऊ की गाड़ी सीज24 फरवरी को जिला प्रतापगढ़ दहिला मऊ थाना निवासी प्रशान्त तिवारी मारूति ब्रेजा से शहर में घूम रहा था। पुलिस ने गाड़ी रूकवाकर चेक किया तो उसपर फर्जी विधायक का पास लगा हुआ मिला। इसी तरह कुर्सी लखनऊ निवासी रामबली जो फॉच्र्यूनर कार पर फर्जी सचिवालय पास लगाकर चलते हुए पकड़े गए। दोनों ही लोगों की गाडिय़ों को पुलिस ने सीज कर दिया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कई गाडिय़ां फर्जी पास लगाकर सड़कों चलते हुए पकड़ी गई हैं। ऐसी गाडिय़ां तत्काल सीज की जा रही हैं।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive