गोरखपुर में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों में है. यहां के दबंग एक बार फिर सिर उठाने लगे हैं. हाल फिलहाल शहर से लेकर रूरल एरियाज तक में मारपीट की घटनाएं घटी हैं जिन्हें देखकर पब्लिक भी सहम उठी है. यहां भीड़ जुटाकर मारने पीटने की पुरानी परंपरा एक बार फिर सिर उठाने लगी है. जबकि ऐसी घटनाओं पर काफी दिनों तक विराम लगा हुआ था. इस मामले में अफसरों का कहना है वारदातों को अंजाम देने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो).रामगढ़ताल स्थित चूल्हा चौका रेस्टोरेंट में एक नवंबर की रात मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडिया में दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन से अधिक दबंग रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर वहां मैनेजर और कर्मचारियों को मार रहे हैं। वहीं एक युवक शीशे की ग्लास तोड़कर रिसेस्पशन पर बैठे कर्मचारी के पेट में घोपने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। इस मामले मेें रेस्टोरेंट ऑनर ने रामगढ़ताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने दूसरे पक्ष से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेस्टोरेंट ऑनर ने लगाया आरोप


रेस्टोरेंट ओनर राहुल सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना जिसका सीसीटीवी वीडियो भी मौजूद है। उनकी एफआईआर लिखने के लिए पुलिस दौड़ाती रही। एक नवंबर की घटना की दूसरे दिन एफआईआर दर्ज की गई। अब इस मामले को मैनेज कराने के लिए घटना के चार दिन बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष की तरफ से पीडि़तों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। शातिर बदमाश संग मारपीट करने पहुंंचे नेता

राहुल सिंह ने आरोप लगाया है कि मैनेजर से खाने के पैसे को लेकर थोड़ी नोकझोंक हुई। इसके बाद शातिर बदमाशों के साथ 4-5 चार पहिया वाहनों से जिला पंचायत सदस्य रेस्टोरेंट पहुंचे। वहां पहुंचकर रेस्टोरेंट के मैनेजर और अन्य लोगों को मारने पीटने लगे। राहुल ने आरोप लगाया है कि शहर का एक नामी बदमाश जो इस समय जेल में है, उसका साथी भी मारने पीटने की घटना में शामिल था। एक आरोपित अरेस्टसोमवार को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारने पीटने के आरोपित चिलुआताल निवासी पूर्व बीडीसी विनोद मिश्रा को अरेस्ट कर लिया है। गोरखपुर में विवाद की घटनाएंकेस-1: पूर्व बीडीसी ने असलहा लहरा मचाई दहशत5 नवंबर को हरपुर बुदहट के जलालाबाद के पूर्व बीडीसी का असलहा लहराते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। वहां के लोगों ने फौरन इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पूर्व बीडीसी हौंसला प्रसाद मिश्र पर पुलिस ने केस दर्ज किया।केस-2: दबंगों ने व्यापारी भाइयों को किया लहूलुहान3 नवंबर को पीपीगंज रेलवे स्टेशन और पुलिस बूथ के ठीक सामने गाड़ी पार्किंग को लेकर तीन दबंग युवकों ने व्यापारी भाईयों को राड से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस के कार्यप्रणाली पर खूब सवाल उठे। केस-3: दंबगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

गुलरिहा इलाके में जंगल डुमरी नंबर 2 में खपड़हवां पुलिस चौकी के पास मामूली विवाद में दबंगों ने भीड़ के सामने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर युवक को पीटा। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आई।

Posted By: Inextlive