अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ. 'विराजे प्रभु राम अयोध्या अपने धामÓ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर किया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई रंगोली ने मुख्य अतिथि वीसी प्रो। पूनम टंडन सहित सभी का मनमोह लिया। दीये की रोशनी से पूरा मुख्य द्वार क्षेत्र जगमगा उठा। स्टूडेंट्स ने बनाई गई रंगोली अलकनंदा महिला हास्टल में राम मंदिर व सीता-राम की रंगोली छात्राओं ने बनाई, दीप जलाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया और छात्राओं को बधाई दी। छात्राओं के साथ वीसी, डीएसडब्ल्यू प्रो। अनुभूति दुबे, हास्टल की वार्डन प्रो शोभा गौड़, अधीक्षिका डॉ। मीतू सिंह ने श्री राम स्त्रोत, श्रीराम आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वीसी ने हॉस्टल कैंपस में आंवले का पौधा भी लगाया। रंगोली के बाद जलाए दीप


लक्ष्मीबाई छात्रावास में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर वीसी प्रो। पूनम टंडन की मौजूदगी में हास्टल की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई तथा दीप जलाए गए। इसके साथ ही हास्टल में रामायण की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। वीसी प्रो। पूनम टंडन बुद्धा हास्टल में आयोजित प्रभु राम के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई। हास्टल में सुंदर कांड पाठ में शामिल हुईं।संवाद भवन में लाइव टेलीकास्ट

अयोध्या में भगवान प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में किया गया। लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी हर्ष एवं उल्लास के साथ ऐतिहासिक पलों के साक्षी बने।

Posted By: Inextlive