महानगर के चारों डिविजन में अलग-अलग क्षमता के करीब 2450 ट्रांसफार्मर लगाए गए है. गर्मी के समय ये ट्रांसफार्मर ओवरलोड या तकनीकी कारणों की वजह से फुंक जाते हैं. इसके चलते दो लाख से अधिक कंज्यूमर्स को घंटों बिजली सप्लाई के लिए परेशान होना पड़ता था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। लेकिन अब उन्हें गर्मी में बिजली नहीं सताएगी और निर्बाध सप्लाई के लिए बिजली निगम ने उनकी सुविधा को देखते हुए बिजली निगम ने ट्रांसफार्मर्स प्रोटेक्शन के लिए टेललेस फ्यूज यूनिट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिससे अब एचटी ब्रेक होने पर ट्रांसफार्मर खराब होने का खतरा टल जाएगा। ओवरलोड से फूंक जाते हैं ट्रांसफार्मर


एचटी लाइन अचानक टूटने से ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है या ओवरलोड के चलते फुंक जाते हैं। जिससे कई-कई घटा बिजली सप्लाई ठप होने से गोरखपुराइट्स को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उधर बिजली निगम के अफसर और कर्मचारी भी ट्रांसफार्मर लगाने में परेशान रहते हैं। एचटी लाइन ब्रेक होने के दौरान ट्रांसफार्मर फुंकने सेल बचाने के लिए निगम ने अब उनमें प्रोटेक्शन टेललेस फ्यूज यूनिट लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत 630, 400, 250 और 100 केवी के ट्रांसफार्मरों से की गई है। अभियंताओं का कहना है कि ट्रांसफार्मर में एचटी लाइन पर टेललेस फ्यूज यूनिट अलग से लगाया जा रहा है। जिसके जरिए बिजली की लाइन से सप्लाई दी जाएगी। यदि ओवरलोड या फिर कहीं भी तार टूटता है तो अचानक फ्यूज उड़ जाएगा और ट्रांसफार्मर सेफ हो जाएगा। एलटी के 900 ट्रांसफार्मरों में लगेगा फ्यूज सेल

सिटी के चारों डिविजन में 900 एलटी ट्रांसफार्मरों को डैमेज होने से बचाने के लिए भी टेललेस फ्यूज यूनिट लगाने के लिए टेंडर किया जा चुका है। इस पर करीब 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बिजली निगम का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में 100 से अधिक ट्रांसफार्मरों के डैमेज को शून्य करने का लक्ष्य है। ट्रांसफार्मरों के डैमेज होने से निगम को नुकसान ट्रांसफार्मर केवी क्षति 630 1.5 लाख 400 1.07 लाख 250 66 हजार 100 30 हजार -ट्रांसफार्मरों की रिपेयरिंग पर खर्च 10 -उपखंडों की संख्या 28 -सबस्टेशन की संख्या 519 -कुल क्षमता 9- 33 केवी पोषकों की संख्या 154- 11 केवी पोषकों की संख्या 33- प्रस्तावित पोषकों की संख्या 15 - 11 केवी स्वतंत्र पोषक की संख्या

2450 -क्षमतावार ट्रांसफार्मरों की संख्या
सिटी के ट्रांसफार्मरों की प्रोटेक्शन के लिए पहल चरण में एचटी ट्रांसफार्मरों पर टेललेस फ्यूज यूनिट लगाई गई है ताकि ट्रांसफार्मरों का डैमेज होने से बचाया जा सके। वहीं, 900 एलटी ट्रांसफार्मरों पर फ्यूज सेल के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही टेललेस यूनिट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि गर्मी में कंज्यूमर्स को बेहतर सप्लाई दी जा सके। ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive