गोरखपुर (ब्यूरो)। हालांकि अभी जून बाकी है, मई महीने में ही बिजली रूलाने लगी है। आए दिन होने वाली कटौती से गर्मी में गोरखपुराइट्स को बुरा हाल है। विकास कार्यो के नाम पर शटडाउन लिया जा रहा है। लेकिन समय से बिजली नहीं दी जा रही है। घंटों बिजली न रहने से इंवर्टर भी बैठ जा रहे हैं।

तारामंडल में लगातार फाल्ट

बीते दिनों रुस्तमपुर इलाके में दोपहर में घंटों बिजली गुल रही। कंज्यूमर्स ने सबस्टेशन पर संपर्क किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तारामंडल एरिया में लगातार फाल्ट के कारण कंज्यूमर परेशान है। अभियंताओं का कहना है कि महानगर में निर्बाध बिजली दी जा रही है। जिन इलाकों में फाल्ट के कारण दिक्कत होती है, वहां तत्काल बिजली कर्मी को भेजकर सुधार कार्य कराया जाता है। वहीं, 22 अप्रैल को राप्तीनगर ओल्ड उपकेंद्र से जुड़े कृष्णा नगर फीडर की अंडरग्राउंड केबल कट गई। इस कारण तीन हजार घरों की बिजली गुल हो गई। दोपहर 3.20 बजे बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की संगोरखपुर में निर्बाध बिजली दावे फेल हो रहे हैं। महानगर में लगातार डेली घंटों कटौती से कंज्यूमर्स की सांसत हो रही है। भीषण गर्मी में अघोषित कटौती ने चैन सुकून छीन लिया है।

खोदाई में कटा केबल, सप्लाई बाधित

फातिमा हॉस्पिटल स्थित श्रीराम चौराहा के पास जल निगम की तरफ से पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। शनिवार रात करीब 10.30 बजे जेसीबी से खोदाई में 11 हजार केवीए का अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गया। तेज धमाके के साथ पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े इलाके इद्रप्रस्थपुरम, शताब्दीपुरम, मानस बिहार कॉलोनी और आसपास इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। गर्मी से बेहाल लोगों ने जेई के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। मौके पर पहुंचे जेई और बिजली कर्मियों ने वैकल्पिक व्यवस्था से दो घंटे में आधे इलाके की सप्लाई बहाल कर दी। लेकिन रात होने की वजह से क्षतिग्रस्त केबल को दुरुस्त नहीं किया जा सका। इसके चलते करीब 500 से अधिक कंज्यूमर्स को गर्मी में बिना बिजली के रात काटनी पड़ी। रविवार की सुबह करीब क्षतिग्रस्त केबल को दुरूस्त करने के बाद करीब 6 बजे सप्लाई शुरू कराई गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जेई विजय सिंह ने बताया कि जल निगम के ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

शाहपुर में डेली कटौती

शाहपुर उपकेंद्र से जुड़े इलाके में फ्लाइओवर निर्माण कार्य के चलते डेली कटौती हो रही है। कंज्यूमर्स का कहना है कि डेली कटौती के बाद भी काम समय से नहीं पूरा हो पा रहा है। विभाग के लोग मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। आरोप है कि शटडाउन लेने के बाद भी कई बार काम नहीं किया जाता है। साथ ही अधिक लोड होने के चलते फाल्ट से सप्लाई प्रभावित हो रही है। जिसकी वजह से कंज्यूमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहीं हाल राप्तीनगर एरिया का भी है।

फैक्ट फीगर

29 अप्रैल 2024 सड़क चौड़ीकरण एवं लाइट शिफ्टिंग कराने को लेकर इंडस्ट्रियल उपकेंद्र से जुड़े अजय नगर फीडर, राप्तीनगर फीडर तथा चैनपुर उपकेंद्र से जुड़े एरिया में सुबह 1 बजे से 3 बजे तक घोषित कटौती की गई लेकिन 4 बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।

30 मई 2024 को रोड चौड़ीकरण के लिए उपकेंद्र से जुड़े एरिया में 10 बजे से 3 बजे तक घोषित कटौती की गई लेकिन आधे घंटे देर से सप्लाई शुरू हुई।

2 अप्रैल 2024 को रोड चौड़ीकरण में लाइन शिफ्टिंग को लेकर घोषित कटौती के एक घंटे बाद सप्लाई बहाल हो सकी।

3 मई 2024 को रोड चौड़ीकरण एवं लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए उपकेंद्र से जुड़े शाहपुर अजय नगर और राप्तीनगर फीडर से जुड़े इलाके में सप्लाई बाधित रही।

4 अप्रैल 2024 को उपकेंद्र से जुडे अजय नगर और सूरजकुंड इलाके की बिजली सप्लाई 10 बजे से सांय 3 बजे तक बाधित की गई लेकिन एक घंटे बाद सप्लाई बहाल हो सकी।

5 मई 2024 रोड चौड़ीकरण एवं लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए बिजली इंडस्ट्रियल इस्टेट उपकेंद्र से जुड़े पश्चिमी, अजय नगर, रामनगर फीडर से जुड़े इलाके में घोषित के बाद एक घंटे से अधिक कटौती रही।

महानगर में निर्बाध बिजली दी जा रही है। जिन इलाकों में फाल्ट के कारण दिक्कत होती है, वहां तत्काल बिजली कर्मी को भेजकर सुधार कार्य कराया जाता है।

ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर