कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी क्षेत्र के आदर्श नगर सिंघडिय़ा में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर छेडख़ानी तोडफ़ोड़ व लूटपाट करने का मामला सामने आया है. कैंट पुलिस ने मामले में डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक आनन्द सिंह की तहरीर पर सोमवार की देर रात दो नामजद व 20 अज्ञात पर असलहा लेकर बवाल करने मारपीट छेडख़ानी लूट व तोडफ़ोड़ करने का केस दर्ज किया है.

गोरखपुर (ब्यूरो)।एफआईआर में दर्ज तहरीर के अनुसार गायत्री नगर निवासी आनन्द सिंह कैंट इलाके के सिंघडिय़ा आदर्श नगर में समधि डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हैं। उनके सेंटर पर 26 वर्षीय नीशु नामक युवती कर्मचारी के रूप में काम करती है। आरोप है कि 27 नवंबर 2022 की दोपहर गायत्री नगर निवासी जतिन व वसीम अख्तर नामक युवक अपने 20 साथियों संग डायग्नोस्टिक सेंटर में घुस गए। दोनों महिला कर्मचारी के साथ छेडख़ानी करने लगे। किसी तरह महिला कर्मचारी ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर अपनी आबरू बचाई।

#Gorakhpur के सिंघड़िया में डायग्नोस्टिक सेंटर में महिला कर्मचारी से युवकों ने की छेड़खानी। तोड़फोड़ व लूटपाट को भी दिया अंजाम। दो नामजद और 20 अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा।#GorakhpurNews pic.twitter.com/2a99eQv0FH

— inextlive (@inextlive) November 29, 2022


असलहा भी लहराया
आरोप है कि दोनो युवक हाथ मे असलहा लेकर संचालक आनन्द सिंह को मारने लगे जिससे उनकी आंख में चोट लग गई। बाद में उन लोगो ने सेंटर में रखा कम्प्यूटर, लैपटॉप व मंदिर तोड़ दिया। जाते जाते आनंद सिंह का एंड्रॉइड मोबाइल फोन व कैश काउंटर से 2 लाख रुपए कैश भी लेते गए और धमकी दी कि लड़की को उसके हवाले कर दो नहीं तो सेंटर नहीं चला पाओगे। हालांकि सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन खराब होने के नाते पुलिस को फुटेज नहीं मिल पाया।
तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- शशिभूषण राय, कैंट इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive